नए साल 2026 में इन 3 राशियों की किस्मत चमका देंगे शनिदेव! धन-धान्य से भरे रहेंगे ये लोग
साल 2026 में शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे, जो वृषभ, तुला और मकर राशि वालों के लिए विशेष शुभ रहेगा. इस गोचर से करियर, आर्थिक स्थिति और पारिवारिक जीवन में सकारात्मक बदलाव आएंगे.
ADVERTISEMENT

1/7
ज्योतिषीय नजरिए से साल 2026 एक ऐतिहासिक साल होने वाला है. इस वर्ष कर्मफल दाता शनि देव अपने मित्र गुरु की राशि मीन में प्रवेश करेंगे. शनि का यह बड़ा गोचर कुछ राशियों के लिए सुनहरे दिनों की शुरुआत लेकर आ रहा है. आइए जानते हैं किन 3 राशियों पर होगी शनि देव की विशेष कृपा.

2/7
साल 2026 में शनि देव मीन राशि में गोचर करेंगे. जब शनि गुरु की राशि में होते हैं, तो व्यक्ति में आत्मचिंतन और स्थायित्व बढ़ता है. साल की शुरुआत मार्गी शनि से होगी, लेकिन 26 जुलाई 2026 को शनि वक्री हो जाएंगे, जिससे पुराने रुके हुए काम फिर से गति पकड़ेंगे.

3/7
वृषभ राशि के लिए शनि का मीन गोचर किसी वरदान से कम नहीं है. आपकी आय के नए स्रोत खुलेंगे और लंबे समय से अटके हुए धन की प्राप्ति होगी. करियर में वरिष्ठों का पूरा सहयोग मिलेगा और आपका सामाजिक दायरा बढ़ेगा. भविष्य की योजनाएं अब हकीकत में बदलने लगेंगी.

4/7
तुला राशि वालों के लिए यह समय कार्यक्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छूने का है. शनि देव आपको नौकरी में पदोन्नति या बड़ी जिम्मेदारी दिला सकते हैं. हालांकि स्वास्थ्य पर थोड़ा ध्यान देने की जरूरत होगी, लेकिन आप मानसिक रूप से काफी मजबूत और आत्मविश्वासी रहेंगे. पारिवारिक जीवन में भी सुख-शांति बनी रहेगी.

5/7
मकर राशि के स्वामी खुद शनि देव हैं, इसलिए यह गोचर आपके लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. पिछले कई सालों से जिन बाधाओं का आप सामना कर रहे थे, वे अब दूर होंगी. कठिन परिश्रम का ठोस परिणाम मिलेगा. आर्थिक स्थिति मजबूत होगी और भाई-बहनों के साथ रिश्तों में मधुरता आएगी.

6/7
जुलाई के अंत में जब शनि वक्री होंगे, तो यह समय पुराने फैसलों पर पुनर्विचार करने का होगा. जो काम बीच में छूट गए थे, वे पूरे होंगे. यह चरण धैर्य रखने और अपने कर्मों को सुधारने का है. साल के अंत में शनि दोबारा मार्गी होकर आपके जीवन में फिर से स्थिरता लेकर आएंगे.

7/7
शनि देव न्याय के देवता हैं, इसलिए 2026 में सफलता पाने के लिए ईमानदारी और कड़ी मेहनत को अपना मूल मंत्र बनाएं. हर शनिवार को पीपल के पेड़ के नीचे सरसों के तेल का दीपक जलाना और जरूरतमंदों की मदद करना आपके लिए शुभ रहेगा. शनि देव की कृपा से आपका 2026 धन-धान्य से भरपूर रहे.









