ओम प्रकाश राजभर ने यूपी में बड़े गठबंधन का दिया इशारा, आजम खान के मामले में कही ये बात

सत्यम मिश्रा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

सुभासभा सुप्रीमो ओम प्रकाश राजभार ने उत्तर प्रदेश में बड़ा गठबंधन बनाने का इशारा दिया है. राजभर ने लखनऊ में आयोजित प्रेस वार्ता में आजम खान को लेकर कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने भी टिप्पणी किया है कि 4 हफ्ते से जमानत रोकी गई है. यह कानून का मजाक बन रहा है. “जब सैंया हैं कोतवाल तो काहे का डर”. यही वाला हाल हो रहा है.

चाहे जितना चाहो उतना मुकदमा लिखते जाओ, लेकिन सर्वोच्च न्यायालय है ना. उसने अपनी उंगली उठाई है और मामले का संज्ञान लिया है. सर्वोच्च अदालत ने कहा है कि,अगर इसमें सरकार कुछ नहीं करती है तो हम मध्यस्थता करेंगे. राजभर ने कहा कि आजम खान से मिलने की तैयारी में तो हम हैं, लेकिन अभी उनके वकील से मिलने का समय नहीं लिया है.

2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि यूपी में बड़ा गठबंधन बनने जा रहा है. बंगाल में ममता जी एंटी हैं. हमहू एंटिए वाले गोल से हैं. उधर बिहार में लालू जी एंटी वाले गोल से हैं. केजरीवाल एंटी वाले गोल से हैं. राजस्थान कांग्रेसियों वाले गोल से हैं.छत्तीसगढ़ी वाले भी एंटी गोल हैं. उद्धव ठाकरे शरद, पवार एंटी वाले गोल हैं.

ब्रज भूषण शरण सिंह द्वारा राज ठाकरे के यूपी आने पर रोक वाले सवाल का जवाब देते हुए राजभर ने कहा कि एक बार पहले भी भारतीय जनता पार्टी की तरफ से बयान आया था कि हम राकेश टिकैत को यूपी नहीं आने देंगे. पर क्या हुआ? वह आए उन्हें कोई रोक नहीं पाया. उसी तरह किसी को कोई रोक नहीं सकता. उस बयान में कोई दम नहीं है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

ज्ञानवापी और ताजमहल मामले पर आम प्रकाश राजभार ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कह रहे हैं तो हम कह रहे हैं कि पिछड़े लोगों के लिए आप क्यों नहीं जांच कराते हैं? आप जातियों के लोगों के लिए जांच क्यों नहीं कराते हैं? यह सब सिपाही कब बनेंगे? लेखपाल कब बनेंगे? इसकी जांच क्यों नहीं करवाते? आप बात क्यों नहीं करते हैं? आपकी सरकार वहां से लेकर यहां से डबल इंजन है.

सड़क पर पर्व और त्योहार को लेकर ओम प्रकाश राजभर ने कहा कि टीवी पर देखा कि हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री का बयान आया है कि हम सड़क पर किसी को पूजा नहीं करने देंगे. शायद आप लोगों ने भी देखा होगा कि मुख्यमंत्री ने कहा है तो उस समय का इंतजार करिए. कावड़ यात्रा आ रही है और सबको पता है वह कहां होती है? सड़क पर ही तो होती है. ऐसा तो है नहीं कि सड़क को खोदकर घर पर उठा ले जाएंगे. इतने दिन से नमाज हो रही है. हम भी तो पूजा करते हैं और सड़क घेरते हैं. दुर्गा मां की पूजा में क्या होता है?

ADVERTISEMENT

राजभर ने कहा कि भगवान राम 14 साल जंगल में भटके.ओमप्रकाश राजभर के 14 साल गांव-गांव जाकर, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार नौकरी की बात की है. 14 साल हमने सत्ता के लिए नहीं कार्य किया जब सत्ता में मंन्त्री बना तो 18 महीने में छोड़ दिया. 5 साल नहीं 50 साल लगे सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ती रहनी चाहिए. सरकार और सत्ता कोई बड़ी चीज नहीं है वह आती जाती रहती है.

ओवैसी पर हमला: आरोपी सचिन बोला- ‘ताजमहल, कुतुबमीनार को बाप-दादाओं का बताने से हुआ हर्ट’

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT