UP में अब RSS संग BJP की बड़ी बैठक, CM योगी, केशव के अलावा मौजूद रहेंगे सिर्फ ये दिग्गज
यूपी भाजपा में मचे घमासान के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने मोर्चा संभाल लिया है. बता दें कि RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार दो दिन के लखनऊ दौरे पर रहेंगे.
ADVERTISEMENT

Picture: Keshav Prasad Maurya & CM Yogi
UP News: 2024 के लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही यूपी में सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के भीतर घमासान मचा हुआ है. सीएम योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब कुछ ठीक न होने की सियासी गलियारों में चर्चा है. वहीं, इन्हीं सब के बीच केशव मौर्य ने दिल्ली पहुंचकर पार्टी मुखिया जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है. मगर इसके बावजूद भी भाजपा के अंदर उथल-पुथल मची हुई है. इन्हीं सब के बीच अब राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) ने मोर्चा संभाल लिया है. बता दें कि RSS के सह सरकार्यवाह अरुण कुमार दो दिन के लखनऊ दौरे पर रहेंगे.









