लेटेस्ट न्यूज़

मुजफ्फरनगर महापंचायत: किसानों ने की मेगा तैयारी, योगी सरकार ने भी उतारे खास अफसर

यूपी तक

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए स्टेज सेट…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

5 सितंबर को मुजफ्फरनगर में संयुक्त किसान मोर्चा और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के बैनर तले होने वाली किसानों की महापंचायत के लिए स्टेज सेट हो चुका है. संयुक्त किसान मोर्चे की ‘महापंचायत’ मुजफ्फरनगर के जीआईसी कॉलेज के मैदान में होने जा रही है. रविवार की रैली से पहले किसान संगठनों की जमीनी तैयारियां अंतिम स्टेज में हैं. मैदान में टेंट तान दिए गए हैं. मोर्चा की तरफ से यह अबतक की सबसे बड़ी पंचायत समझी जा रही है, जिसमें तकरीबन 40 किसान यूनियनें शामिल हैं. योगी सरकार को भी किसानों की तैयारियों का अंदाजा है. इसी को देखते हुए मुजफ्फरनगर में पुलिस-प्रशासन की चाक-चौबंद व्यवस्था की गई है. सरकार ने मुजफ्फरनगर की बेहतर समझ रखने वाले वरिष्ठ पुलिस अफसरों को मैदान में उतार दिया है. पढ़ें ये खास ग्राउंड रिपोर्ट:

यह भी पढ़ें...