मुख्तार अंसारी की बेनामी संपत्ति के मालिक जितेंद्र सापरा की अब ED को तलाश, कई ठिकानों पर हुई छापेमारी
Mukhtar Ansari News: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बेनामी संपत्ति के मालिक और अपराध की कमाई को रियल एस्टेट में निवेश करने वाले…
ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी
Mukhtar Ansari News: बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) की बेनामी संपत्ति के मालिक और अपराध की कमाई को रियल एस्टेट में निवेश करने वाले गणेश दत्त मिश्रा के साथ अब ईडी को जितेंद्र सापरा की भी तलाश है. मुख्तार अंसारी की फरार चल रही पत्नी अफशां अंसारी को भी शरण देने में जितेंद्र सापरा का नाम सामने आ रहा है. बताया जा रहा है कि आगाज कंस्ट्रक्शन का असली मालिक जितेंद्र सापरा ही है, जिसकी कंपनी में मुख्तार अंसारी ने अपनी अपराध की कमाई को रियल एस्टेट के कारोबार में लगाया था.









