मुगल गार्डन के नाम पर बदलने पर अखिलेश यादव ने उठाए सवाल, बीजेपी को दी ये चुनौती

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने राष्ट्रपति भवन स्थित ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलने पर तंज करते हुए रविवार को कहा कि सरकार उनके शासनकाल में बनवाये गये लखनऊ—आगरा एक्सप्रेसवे का नाम बदलकर अमृत एक्सप्रेसवे कर दे.

अखिलेश यादव ने रविवार को राष्ट्रपति भवन स्थित ‘मुगल गार्डन’ का नाम बदलकर ‘अमृत उद्यान’ किये जाने के बारे में पूछने पर तंज करते हुए कहा, ”मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया. लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे का भी नाम बदलकर अमृत एक्सप्रेसवे कर दो.’’

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने यह भी कहा कि भाजपा वाले कहीं हमारा-आपका भी नाम बदलकर अमृत न रख दें. सपा मुखिया ने कहा कि कन्नौज में समाजवादी पार्टी की सरकार द्वारा जो भी विकास कार्य कराया गया है, उनका भी नाम अमृत मेडिकल कॉलेज, अमृत कैंसर अस्पताल, अमृत शौचालय कर दें. उन्होंने कहा कि भाजपा की यह सोची समझी साजिश है ताकि कोई महंगाई, बेरोजगारी और अन्य मसलों पर उससे कोई सवाल न कर सके.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

गौरतलब है कि राष्ट्रपति भवन के मशहूर मुगल गार्डन का नाम बदल दिया गया है. अब इसे ‘अमृत उद्यान’ के नाम से जाना जाएगा.

अखिलेश यादव जम्मू कश्मीर में आतंकवादी हमले में मारे गए कन्नौज जिले के दो मजदूरों के परिवारों को मदद देने आए थे। उन्होंने पीड़ित परिवारों को एक-एक लाख रुपये दिये और आश्वासन दिया कि प्रदेश में जब उनकी सरकार आयेगी तो परिवार के एक—एक सदस्य को नौकरी दी जायेगी. सपा अध्यक्ष ने शनिवार को लखनऊ में मां पीताम्बरा पीठ में खुद को काले झंडे दिखाये जाने पर कहा, ”भाजपा के लोग अब यह तय करेंगे कि कौन मंदिर जाए और कौन मंदिर न जाए.

सपा में महासचिव बनाए गए शिवपाल, ‘चाचा’ के इस काम के लिए अखिलेश ने दिया उन्हें ये गिफ्ट!

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT