MOTN Survey: यूपी में आज हुए चुनाव तो जयंत चौधरी की RLD का कैसा रहेगा हाल? आंकड़ों ने दिखाई ये तस्वीर
MOTN सर्वे ने भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की कितनी सीटें आ सकती हैं, उसका भी अनुमान लगाया है. जानें आंकड़ों से क्या पता चला?
ADVERTISEMENT

MOTN Survey: इंडिया टुडे ग्रुप और C-Voter द्वारा किए गए Mood of the Nation (MOTN) सर्वे के ताजा आंकड़े सामने आ गए हैं. आपको बता दें कि 2 जनवरी 2025 से 9 फरवरी 2025 के बीच किए गए इस सर्वे में 543 लोकसभा सीटों के कुल 54,418 लोगों से राय ली गई है. इस सर्वे ने कई सवालों के आंकड़े दिए हैं. वहीं, सर्वे ने ये भी बताया है कि आज यूपी में चुनाव हुए तो भाजपा और सपा में कौन आगे रहेगा? इसके अलावा, MOTN सर्वे ने भाजपा की सहयोगी अपना दल (एस) और राष्ट्रीय लोकदल (रालोद) की कितनी सीटें आ सकती हैं, उसका भी अनुमान लगाया है.
यूपी में कौन रहेगा आगे?
मूड ऑफ द नेशन सर्वे के आंकड़े के अनुसार, उत्तर प्रदेश में अगर आज चुनाव हुए तो NDA गठबंधन, इंडिया गठबंधन से आगे रहेगा. ताजा सर्वे में NDA को 43 से 45 जबकि इंडिया गठबंधन को 34 से 36 सीटें मिलने का अनुमान है.
कैसा रहेगा अपना दल और रालोद का हाल?
यह भी पढ़ें...
सर्वे के अनुसार, अगर आज चुनाव हुए तो यूपी में भाजपा 40 जबकि उसकी सहयोगी अपना दल और रालोद मिलकर 4 सीटें जीत सकती हैं. वहीं, विपक्षी सपा 30 और उसकी सहयोगी कांग्रेस 5 सीटें जीत सकती है.
किसे कितना नुकसान और फायदा?
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में सपा ने सबसे ज्यादा 37 सीटें जीती थीं, लेकिन अब उसे 30 सीटें मिलने का अनुमान है. इस हिसाब से सपा को 7 सीटों का नुकसान है. वहीं, चुनाव में भाजपा ने 33 सीटें जीती थीं, लेकिन अब उसे 40 सीटें मिलने की बात कही जा रही है. इस हिसाब से भाजपा को 7 सीटों का फायदा है. वहीं, कांगेस ने 6 सीटें जीती थीं और अब उसके खाते में 5 सीटें जाती हुई बताई जा रही हैं.
बसपा का फिर नहीं खुला खाता
मालूम हो कि लोकसभा चुनाव 2019 में 10 सीटें जीतने वाली बसपा का 2024 के लोकसभा चुनाव में खाता नहीं खुला था. वहीं, इस सर्वे में भी बसपा को एक भी सीट नहीं मिलने का अनुमान जताया गया है.