राहुल गांधी की भारत डोजो यात्रा पर भड़कीं मायावती ने इसे बताया गरीबों का उपहास, मामला क्या है?
मायावती ने राहुल गांधी की भारत डोजो यात्रा पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है, इसे गरीबों का उपहास बताया। जानिए पूरा मामला और क्यों मायावती ने किया विरोध.
ADVERTISEMENT

बीएसपी सुप्रीमो मायावती
Mayawati News: उत्तर प्रदेश में अपने दरकते जनाधार को फिर से वापस पाने की कोशिशों में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती इन दिनों खासी सक्रिय हैं. मायावती ने इसी क्रम में नीतियों और सियासी मुद्दों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की योगी सरकार के साथ विपक्ष में समाजवादी पार्टी और कांग्रेस को भी निशाने पर ले रखा है. मायावती ने हालिया निशाना कांग्रेस नेता और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पर साधा है. राहुल गांधी ने 29 अगस्त को नेशनल स्पोर्ट्स डे पर मार्शल आर्ट का एक वीडियो शेयर कर कहा था कि अब 'भारत डोजो यात्रा' शुरू होगी. मायावती ने शुक्रवार को एक पोस्ट कर इसे गरीबों का उपहास बता दिया है.









