मुख्तार अंसारी के लिए आज का दिन है अहम, कपिलदेव हत्याकांड मामले में आ सकता है फैसला

विनय कुमार सिंह

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज यानी 6 मई का दिन मुख्तार के लिए…

ADVERTISEMENT

मुख्तार अंसारी
मुख्तार अंसारी
social share
google news

Mukhtar Ansari News: माफिया मुख्तार अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. आज यानी 6 मई का दिन मुख्तार के लिए अहम है. दरअसल, गैंगस्टर एक्ट के मामले में गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट मुख्तार अंसारी पर आज फैसला सुना सकती है. बता दें कि कपिलदेव सिंह हत्याकांड में मुख्तार मुख्य आरोपी है और इसी मामले में आज फैसला आ सकता है. गौरतलब है कि इस मामले में 27 अप्रैल को फैसला आना था, लेकिन एमपी-एमएलए कोर्ट ने 6 मई की तारीख नियत कर दी थी.

आपको बता दें कि मुख्तार पर साल 2009 में मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र में 307 के तहत मामला दर्ज किया गया था. इस मामले की विवेचना में सह-आरोपी बनाते हुए मुख्तार पर 120 बी के तहत भी मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके साथ ही कपिल देव हत्याकांड मामले में करंडा थाने में भी एक मामला दर्ज किया गया था. इन सभी मामलों को गैंग चार्ट में शामिल किया गया था.

वहीं, इस मामले में मुख्तार के वकील लियाकत अली ने कहा कि हत्याकांड के वक्त मुख्तार जेल में था और उसके खिलाफ 120 B के तहत मामला फर्जी तरह से दर्ज किया गया है.

गौरतलब है कि एक हफ्ते पहले 29 अप्रैल को गाजीपुर की एमपी-एमएलए कोर्ट ने कृष्णानंद राय की हत्या मामले में मुख्तार अंसारी को 10 साल की सजा और पांच लाख रूपए का जुर्माना भी लगाया है. वहीं, इस मामले में मुख्तार के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को 4 साल की सजा हुई थी.

यह भी पढ़ें...

    follow whatsapp