मैनपुरी: हार के बाद BJP के रघुराज ने लगाया सपा पर बड़ा आरोप, ‘गुरु’ शिवपाल पर खूब कसे तंज
Etawah News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त दी है. भाजपा को…
ADVERTISEMENT
Etawah News: मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव (Mainpuri By Election) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) को करारी शिकस्त दी है. भाजपा को मैनपुरी में सपा के सामने बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. अब भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य (Raghuraj Singh Shakya) ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा आरोप लगाया है.
मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य ने सपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि सपा ने पैसों से वोट खरीदे हैं. गांव-गांव के प्रधानों को ऑनलाइन खाते में पैसे ट्रांसफर किए गए. मीडिया से बात करते हुए रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि हमारे गांव का बूथ नंबर पांच धौलपुर में 577 वोट पड़े थे, जिसमें 454 वोट भाजपा को मिले. उन्होंने कहा कि पूरे गांव ने हमें सपोर्ट किया है.
नोट के सामने हम लोग हार गए
भाजपा उम्मीदवार रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि नोट के सामने हम लोग हार गए हैं. खूब धन बल चला और शराब चली. ये लोकतंत्र है. कुछ कमियां हम लोगों से भी हुई हैं. उसको हम लोग स्वीकार करते हैं. मेरे पास इस बात का सबूत है कि ऑनलाइन ही खाते में पैसा ट्रांसफर किया गया है. उन्होंने आगे कहा कि पार्टी अब समीक्षा करेगी कि कहां-कहां कमियां हुई हैं. पार्टी समीक्षा के बाद सब कुछ सामने आ जाएगा.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
जो नेताजी नहीं कर पाए वह हमने कर दिखाया
रघुराज सिंह शाक्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि जो काम नेताजी भी नहीं कर पाए वह काम रघुराज ने कर दिखाया. चाचा-भतीजे एक हो गए हैं. अब कम से कम चाचा को सम्मान मिल गया है. भतीजे ने हाथ में साइकिल का झंडा भी थमा दिया है. उन्होंने कहा कि अगर मुझे शिष्य मानते हैं तो कम से कम इस शिष्य की वजह से शिवपाल को सम्मान मिल गया है.
ADVERTISEMENT
इस दौरान रघुराज सिंह शाक्य ने सपा की जीत पर कहा कि डिंपल यादव की अंतरात्मा से पूछ लो कि उनको जीत किस तरह से मिली है. नेताजी की श्रद्धांजलि तो सभी ने दी थी, जनता सब जानती है.
अखिलेश के एजेंट हमें बधाई दे रहे हैं
ADVERTISEMENT
इस दौरान रघुराज सिंह शाक्य ने अखिलेश यादव पर तंज मारते हुए कहा कि जिन लोगों से अखिलेश यादव कभी मिलते नहीं थे, कहीं जाते नहीं थे, वह आज हर गली में लोगों से मिले. अखिलेश यादव और सपा के एजेंट हमें बधाई दे रहे थे. वह खुश थे कि कम से कम अखिलेश यादव से मुलाकात करा दी है.
इस दौरान रघुराज सिंह शाक्य ने कहा कि जिन लोगों ने इस चुनाव में हमारा साथ दिया है मैं उनको धन्यवाद देना चाहता हूं. मैं उनके सुख-दुख में हमेशा उनके साथ खड़ा रहूंगा.
मैनपुरी में जीत के बाद चाचा शिवपाल को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी, अखिलेश यादव ने कही ये बात
ADVERTISEMENT