लोकसभा उपचुनाव: आज प्रचार के लिए आजमगढ़ नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, ये है SP चीफ का प्लान
आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने दोनों ही जिलों एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी…
ADVERTISEMENT

आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने दोनों ही जिलों एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी के बड़े नेता-मंत्री सभी रामपुर और आजमगढ़ में डेरा डालकर बैठे हुए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चुनाव प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि आजमगढ़ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक रैली कर चुके हैं. इस बीच खबर थी कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन (मंगलवार) को अखिलेश यादव आजमगढ़ जा सकते हैं, लेकिन अब इस चर्चा पर भी विराम लग गया है.









