लोकसभा उपचुनाव: आज प्रचार के लिए आजमगढ़ नहीं जाएंगे अखिलेश यादव, ये है SP चीफ का प्लान
आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने दोनों ही जिलों एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी…
ADVERTISEMENT
आजमगढ़ और रामपुर में लोकसभा उपचुनाव के मद्देनजर भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के नेताओं ने दोनों ही जिलों एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया है. बीजेपी के बड़े नेता-मंत्री सभी रामपुर और आजमगढ़ में डेरा डालकर बैठे हुए हैं. वहीं, समाजवादी पार्टी (एसपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इस चुनाव प्रचार में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. यहां तक कि आजमगढ़ में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी एक रैली कर चुके हैं. इस बीच खबर थी कि चुनाव प्रचार के आखिरी दिन (मंगलवार) को अखिलेश यादव आजमगढ़ जा सकते हैं, लेकिन अब इस चर्चा पर भी विराम लग गया है.
आपको बता दें कि मंगलवार को अखिलेश यादव कन्नौज दौरे पर रहेंगे. रिपोर्ट्स के अनुसार, अखिलेश दोपहर 1 बजे लखनऊ से कन्नौज पहुंचेंगे. इस दौरान वह पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मिल संगठन को लेकर भी चर्चा करेंगे. कन्नौज दौरे के दौरान एसपी चीफ अखिलेश पूर्व ब्लॉक प्रमुख रजनीकांत यादव के घर भी जाएंगे. बता दें कि रजनीकांत यादव पर प्रशासन ने अवैध संपत्ति को लेकर कार्रवाई की थी. साथ ही अखिलेश पार्टी कार्यकर्ता रामप्रकाश शाक्य के घर भी जाएंगे.
अखिलेश प्रचार के लिए क्यों नहीं गए, क्या है वजह?
आपको बता दें कि अखिलेश जब से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हैं, तब से वह किसी भी उपचुनाव में पार्टी के लिए प्रचार करने नहीं गए हैं. आजमगढ़ में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी और आजम खान भी प्रचार के लिए जा चुके हैं. ऐसे में यह माना जा रहा है कि अखिलेश को आत्मविश्वास है कि वह दोनों सीटें जीत लेंगे. यही वजह है कि वह चुनाव प्रचार में नजर नहीं आ रहे हैं. पार्टी का मानना है कि वह दोनों ही सीटें आसानी से निकाल रही है.
एसपी का दावा- दोनों सीटें पार्टी के खाते में आ रहीं
फिलहाल बीजेपी ने भी आजमगढ़ में एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है और ऐसे में अखिलेश का आजमगढ़ ना जाना बीजेपी के लिए राह आसान होने वाली बात की तरह है. हालांकि समाजवादी पार्टी का मानना है कि अखिलेश के वहां ना जाने से कोई खास फर्क नहीं पड़ रहा है और एसपी आसानी से रामपुर और आजमगढ़ तो नहीं जगह जीत हासिल कर रही है.
UP Tak को दें सुझाव और पाएं आकर्षक इनाम
दर्शकों से मिले बेशुमार प्यार की ताकत ही है कि इंडिया टुडे ग्रुप के Tak परिवार के सदस्य यूपी तक ने YouTube पर 60 लाख सबस्क्रिप्शन का आंकड़ा पार कर लिया है. हमें और बेहतर बनने के लिए सिर्फ 60 शब्दों में आपके बेशकीमती सुझावों की जरूरत है. सुझाव देने वाले चुनिंदा लोगों को हमारी तरफ से आकर्षक पुरस्कार दिए जाएंगे. यहां नीचे शेयर की गई खबर पर क्लिक कर बताए गए तरीके से अपने सुझाव हमें भेजें और इनाम पाएं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
YouTube पर UP Tak परिवार 60 लाख पार, हम और बेहतर कैसे बनें? 60 शब्दों में बताइए, इनाम पाइए
ADVERTISEMENT