BSP से BJP में आए ब्रजेश पाठक बने योगी सरकार में नए डिप्टी सीएम, जानिए इनका सियासी सफर

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ 2.O सरकार में ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है. इससे पहले योगी सरकार के पहले कार्यकाल में बीजेपी ने दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाया था, जबकि इस बार दिनेश शर्मा की जगह ब्राह्मण चेहरे के रूप में ब्रजेश पाठक डिप्टी सीएम बनाए गए हैं.

ब्रजेश पाठक योगी सरकार के पहले कार्यकाल में कानून मंत्री रहे हैं. पाठक इस बार के चुनाव में लखनऊ की कैंट विधानसभा सीट से विधायक चुने गए हैं. इस विधानसभा चुनाव में पाठक को ब्राह्मणों के बीच बीजेपी को मजबूत करने का श्रेय दिया गया.

साल 2017 में पाठक केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा की मौजूदगी में बीएसपी से बीजेपी में शामिल हुए थे. 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के टिकट पर वह लखनऊ की सेंट्रल विधानसभा सीट से विधायक चुने गए थे.

21 अगस्त 2019 को योगी आदित्यनाथ के पहले कैबिनेट विस्तार में पाठक को विधायी, न्याय और ग्रामीण अभियन्त्रण सेवा का प्रभार सौंपा गया था. वह 2004 से 2009 तक उन्नाव लोकसभा सीट से सांसद रहे हैं.

साल 1989 में छात्र राजनीति से शुरुआत करने वाले ब्रजेश पाठक 1990 में लखनऊ विश्वविद्यालय के अध्यक्ष रह चुके हैं.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

यूपी के हरदोई में 25 जून 1960 को जन्मे पाठक पेशे से वकील हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से एलएलबी किया है.

यूपी: योगी आदित्यनाथ ने फिर ली CM के तौर पर शपथ, ब्रजेश पाठक बने नए डिप्टी सीएम

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT