सीसामऊ से चुनावी मैदान में उतरेंगी इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम! सीट बचाने के लिए सपा ने बनाया ये प्लान

सिमर चावला

ADVERTISEMENT

 Irfan Solanki Wife Naseem From Sisamau Seat Kanpur
khilesh Yadav will Give Sp Ticket To Irfan Solanki Wife Naseem From Sisamau Seat Kanpur
social share
google news

UP Assembly Byelection 2024 : उत्तर प्रदेश की 10 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव को सूबे की राजनीति में एक काफी हलचल देखते को मिल रही है. सभी पार्टियों  के लिए यूपी में 10 सीटों पर होने वाला उपचुनाव बहुत मायने रखता है. जिन 10 सीटों पर उपचुनाव होना है, उसमें कानपुर की सीसामऊ विधानसभा भी शामिल है. इस सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को सात साल की सजा होने बाद उपचुनाव में उनकी पत्नी नसीम सोलंकी के चुनावी मैदान में उतरने की चर्चा है. वहीं सपा की ओर से चुनाव लड़ने को लेकर  नसीम सोलंकी ने बड़ा बयान दिया है. 

चुनावी मैदान में उतरेंगी इरफान सोलंकी की पत्नी

यूपी तक से बात करते हुए नसीम सोलंकी ने कहा कि, 'अगर मेरे पति को हाईकोर्ट से राहत नहीं मिलेगी तो परिवार से ही कोई चुनाव लड़ेगा. ये हमारी पारिवारिक सीट है इसके लिए हम लड़ेंगे और पहली कोशिश यही रहेगी ये सीट बचाई जाए. कोर्ट से राहत नहीं मिलता है तो मैं भी चुनाव लड़  सकती हूं और इस बात पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मुहर लगा चुके हैं.' वहीं इरफान सोलंकी के उपर लगे आरोपों को लेकर नसीम ने कहा कि, 'कोर्ट के आदेश के उपर हम कोई उंगली नहीं उठाएंगे पर इतना में दावे के साथ कहूंगी कि उनके उपर सारे आरोप झूठे हैं. कोई अपने प्लॉट पर क्यों आग लगाएगा. जिस महिला ने आरोप लगाया है वो भी गलत जगह लड़ाई लड़ रही है. उनकी लड़ाई केडीए से है नाकि हमलोगों से.'

सात साल की हुई है सजा

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा की 10 सीटों पर उपचुनाव होना है. तारीख का ऐलान अभी नहीं हुआ है, लेकिन यूपी में होने वाले दस विधानसभाएं उपचुनाव की श्रेणी में कानपुर की सीसामऊ सीट भी आई है. यहां से सपा के विधायक को 7 साल की सजा सुनाई गई थी, जिसके बाद वहां चुनाव होना लगभग तय माना जा रहा है. इरफान को सुनाई गई सात साल की सजा को लेकर हाईकोर्ट से स्टे लगाने की अपील की है. परिवार उनकी विधायकी बचाने की हर कोशिश कर रही है. अगर हाईकोर्ट से फैसले पर स्टे लग जाता है तो इरफान सोलंकी की विधायकी बच जाएगी. हालांकि कोर्ट से अभी तक सपा विधायक को कोई राहत नहीं मिली है. 

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT