खतौली: CM योगी की रैली में नहीं होगी धर्म सिंह सैनी की BJP में जॉइनिंग, सामने आई नई तारीख

अनिल भारद्वाज

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

UP Political News: मंगलवार शाम को खबर सामने आई थी कि बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली में होने वाली जनसभा में पूर्व मंत्री धर्म सिंह सैनी समाजवादी पार्टी (सपा) का दामन छोड़कर वापस भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जॉइन कर लेंगे. मगर बुधवार दोपहर को सामने आई जानकारी के अनुसार, फिलहाल धर्म सिंह सैनी की भाजपा में जॉइनिंग टल गई है. रिपोर्ट्स के अनुसार, सैनी जॉइनिंग के लिए खतौली निकले थे, मगर बीच रास्ते में उन्हें रोक दिया गया. धर्म सिंह सैनी की बुधवार को भाजपा में जॉइनिंग न होने की कोई आधिकारिक वजह फिलहाल सामने नहीं आई है. बताया जा रहा है कि धर्म सिंह सैनी की भाजपा में जॉइनिंग अब 2 दिसंबर को मेरठ में संगठन की मीटिंग में प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की मौजूदगी में होगी.

गौरतलब है कि सहारनपुर के कद्दावर नेता धर्म सिंह सैनी ने यूपी विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले पिछड़ों की उपेक्षा का आरोप लगाकर भाजपा छोड़ समाजवादी पार्टी जॉइन कर ली थी.

सपा में हो रहे थे साइडलाइन

Khatauli Election: ऐसा कहा जा रहा है कि विधानसभा चुनाव हारने के बाद से सैनी समाजवादी पार्टी में साइडलाइन चल रहे थे. सपा के मंच से नदारद होने की वजह से इस बात की चर्चा तेज उठ चली थी कि सैनी अब फिर से भाजपा में आ सकते हैं. सियासी गलियारों में तो ऐसा कहा जा रहा है कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी की सैनी को पार्टी में लाने की अहम भूमिका है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

खतौली उपचुनाव में भाजपा को मिल सकता है फायदा

UP Election News: आपको बता दें कि आगामी खतौली उपचुनाव से ठीक पहले धर्म सिंह सैनी की भाजपा में जॉइनिंग पार्टी के लिए एक अच्छा संकेत माना जा रहा है. दरअसल, खतौली में सैनी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है. वहीं भाजपा प्रत्याशी राजकुमारी सैनी खुद सैनी समाज से आती हैं. गौरतलब है कि राजकुमार सैनी की पति विक्रम सैनी की विधायकी जाने के बाद खतौली में उपचुनाव हो रहा है. यहां से रालोद-सपा गठबंधन से मदन भैया उम्मीदवार हैं.

सपा ने सैनी पर कसा तंज

धर्म सिंह सैनी की भाजपा जॉइन करने की अटकलों पर सपा ने उन्हें निशाने पर लिया है. सपा प्रवक्ता उदयवीर सिंह ने कहा के कि ‘बहुत सारे राजनीतिक लोगों में दबाव सहने की क्षमता कम होती है. ऐसे में जब मुकदमो को झेलने की नौबत आ जाए, तो सबके लिए सरकार के दबाव को सहना आसान नहीं होता और यह एक बड़ी वजह है कि धर्म सिंह सैनी वापस बीजेपी में जा रहे हैं.’

ADVERTISEMENT

खतौली उपचुनाव: RLD चीफ जयंत बोले- आजम खान टेंशन न लें, शिवपाल को लेकर दिया बड़ा बयान

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT