एग्जिट पोल: बेरोजगार और किसान, चुनाव में इनका था हल्ला, पर ये भी दिखे BJP के साथ

यूपी तक

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सभी सातों चरणों के मतदान खत्म होने के बाद 7 मार्च की शाम को इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया ने…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के सभी सातों चरणों के मतदान खत्म होने के बाद 7 मार्च की शाम को इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया ने अपने एग्जिट पोल के आंकड़े जारी किए. इस एग्जिट पोल के मुताबिक, एक बार फिर बीजेपी गठबंधन सत्ता में वापसी कर रही है.

आंकड़ों के मुताबिक, यूपी में 403 विधानसभा सीटों में से बीजेपी+ को 288-326, एसपी+ को 71-101, बीएसपी को 3-9, कांग्रेस को 1-3 और अन्य को 2-3 सीटें मिलने का अनुमान जताया गया है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल ने व्यवसाय वर्ग के संदर्भ में बीजेपी+ और एसपी+ को वोट शेयर मिलने का अनुमानित आंकड़ा भी जारी किया है. आइए, इन आंकड़ों पर सिलसिलेवार नजर डालते हैं.

आंकड़ों के मुताबिक, 44 फीसदी बेरोजगार, 41 फीसदी छात्र, 42 फीसदी मजदूर, 46 फीसदी किसान और 39 फीसदी कृषि श्रमिकों ने बीजेपी+ को वोट दिया है. वहीं, दूसरी तरफ 38 फीसदी बेरोजगार, 40 फीसदी छात्र, 38 फीसदी मजदूर, 40 फीसदी किसान और 34 फीसदी कृषि श्रमिकों ने एसपी+ को वोट दिया है.

यह भी पढ़ें...

एग्जिट पोल के मुताबिक, 37 फीसदी ऑटो/ टैक्सी ड्राइवर, 46 फीसदी स्किल्ड प्रोफेशनल, 54 फीसदी छोटी दुकानों के मालिक, जबकि 51 फीसदी वोट गृहणियों ने बीजेपी+ को दिया है. दूसरी ओर 45 फीसदी ऑटो/ टैक्सी ड्राइवर, 39 फीसदी स्किल्ड प्रोफेशनल, 32 फीसदी छोटी दुकानों के मालिक और 30 फीसदी गृहणियों ने एसपी+ को वोट दिया है.

इंडिया टुडे-एक्सिस माइ इंडिया एग्जिट पोल के आकंड़ों के हिसाब से 51 फीसदी प्राइवेट नौकरी करने वाले, 47 फीसदी सरकारी नौकरी करने वाले, 49 फीसदी प्रोफेशनल और 55 फीसदी निजी व्यवसाय करने वाले लोगों ने बीजेपी+ को वोट दिया है.

बता दें कि 34 फीसदी प्राइवेट नौकरी करने वाले, 37 फीसदी सरकारी नौकरी करने वाले, 36 फीसदी प्रोफेशनल और 31 फीसदी निजी व्यवसाय करने वाले लोगों ने एसपी+ को वोट दिया है.

(हालांकि, इस एग्जिट पोल के आंकड़े महज संकेत के तौर पर देखा जाना चाहिए, जिसका वास्तविक चुनाव परिणाम में तब्दील होना जरूरी नहीं है.)

एग्जिट पोल: UP में ‘लाभार्थी वर्ग’ और ‘मोदी फैक्टर’ BJP के कितने काम आए? जानिए

    follow whatsapp