गोला उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है, मर्यादाएं तार-तार हुई हैं- अखिलेश
गोला उपचुनाव (Gola By Elelction Result) में बीजेपी की जीत के बाद सपा के ट्वीटर हैंडल पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने लेटर ट्वीट कर…
ADVERTISEMENT

गोला उपचुनाव (Gola By Elelction Result) में बीजेपी की जीत के बाद सपा के ट्वीटर हैंडल पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने लेटर ट्वीट कर बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मुताबिक लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर भाजपा को चुनौती दी है. इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई हैं. भाजपा ने चुनाव जीत लेने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले किया था. भाजपा के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती वोट बटोरे गए.









