गोला उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है, मर्यादाएं तार-तार हुई हैं- अखिलेश

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

गोला उपचुनाव (Gola By Elelction Result) में बीजेपी की जीत के बाद सपा के ट्वीटर हैंडल पर पार्टी के मुख्य प्रवक्ता ने लेटर ट्वीट कर बताया कि सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के मुताबिक लखीमपुर खीरी के गोला गोकर्णनाथ विधानसभा उपचुनाव में सरकार ने लोकतंत्र को पराजित किया है. अखिलेश यादव ने कहा है कि मतदाताओं ने 90 हजार से ज्यादा वोट समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को देकर भाजपा को चुनौती दी है. इस चुनाव में लोकतंत्र की मर्यादाएं तार-तार हुई हैं. भाजपा ने चुनाव जीत लेने का दावा मतदान का परिणाम आने से पहले किया था. भाजपा के पक्ष में चुनाव में जोर जबर्दस्ती वोट बटोरे गए.

अखिलेश यादव ने कहा- गोला गोकर्णनाथ चुनाव में कदम-कदम पर धांधली हुई है. समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं को तरह-तरह से प्रताड़ित किया गया. पुलिस ने समाजवादी समर्थकों को घरों से उठाकर भयभीत किया. प्रशासन तंत्र ने भाजपा कार्यकर्ता के रूप में काम किया.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

अखिलेश यादव ने कहा कि यह बात तो मतदान के दिन ही स्पष्ट हो गई थी कि भाजपाराज में कहीं भी स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं. मतदाताओं को स्वतंत्र रूप से भाजपा काम ही नहीं करने देती है. मतदान के दिन पुलिस लाठीचार्ज, पोलिंग एजेंट को भगा देने, खासकर मुस्लिमों, समाजवादी पार्टी के समर्थकों तथा बूथ प्रभारियों को प्रताड़ित करने, मतदाताओं में पैसे बांटने जैसी घटनाओं से साफ था कि भाजपा बौखलाहट में जीत के लिए कुछ भी करेगी.

सपा के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने अखिलेश यादव का बयान वाला लेटर जारी किया. अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा को सिर्फ सत्ता चाहिए. छल-बल, झूठ-फरेब हर हथकंडा वह इसके लिए अपनाती है. आखिर क्यों नहीं निर्वाचन आयोग चुनावों में पारदर्शिता बनाए रखने और निष्पक्षता बरतने में सफल नहीं हो सका? यह स्थिति लोकतंत्र के लिए खतरे का संकेत है. भाजपा सभी नैतिक मूल्यों, आदर्शों की हत्या कर लोकतंत्र को भी दागदार बनाने पर तुल गई है. अब मतदाताओं को पूरी मुस्तैदी से होने वाले आगामी चुनावों में लोकतंत्र को बचाने का पूरी ताकत से संघर्ष करना ही होगा.

गौरतलब है कि गोला उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) प्रत्याशी अमन गिरी ने 34 हजार से अधिक मतों से जीत हासिल कर ली. यह सीट उनके पिता अरविंद गिरि के निधन के कारण रिक्त हुई थी. गिरी ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी को करीब 34,298 मतों से पराजित किया.

ADVERTISEMENT

अखिलेश के प्रचार नहीं करने से गोला में हार गई सपा? जानिए कैंडिडेट विनय तिवारी क्या बोले

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT