सर्वे: UP में अगर आज चुनाव हुए तो CM योगी और अखिलेश में कौन रहेगा आगे? किसे कितनी सीट
सियासत में कहा जाता है कि केंद्र में सत्ता की राह जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है. ऐसे में 2024 में देश में नई सरकार बनाने में यूपी के वोटर्स की अहम भूमिका होगी.
ADVERTISEMENT
UP Political News: जैसे-जैसे वक्त गुजरता जा रहा है, वैसे वैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं. 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले सभी राजनीतिक पार्टियां सियासी रूप से खुद को मजबूत करने में जुटी हैं. इसके लिए तमाम तरह के सियासी दाव भी आजमाए जा रहे हैं. सियासत में कहा जाता है कि केंद्र में सत्ता की राह जनसंख्या के हिसाब से देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश से होकर गुजरती है. ऐसे में 2024 में देश में नई सरकार बनाने में यूपी के वोटर्स की अहम भूमिका होगी.
इसी चुनावी रस्साकस्सी के बीच आम लोगों को यह जानने की इच्छा है कि अगर आज चुनाव हुए तो क्या रहेगा यूपी का मिजाज? हालिया Times Now Navbharat-ETG ने लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर एक सर्वे जारी किया था. आइए खबर में आगे जानते हैं क्या हैं इस सर्वे आंकड़े?
क्या है यूपी को लेकर अनुमान?
Times Now Navbharat-ETG के लेटेस्ट सर्वे के अनुसार, आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा उत्तर प्रदेश में 80 में से 70-74 सीटें जीत सकती है. वहीं, इंडिया गठबंधन को 4-8 जबकि अन्य को 0-4 सीटें मिल सकती हैं. इसका मतलब साफ है कि यूपी में सीएम योगी के नेतृत्व में भाजपा 70-74 जबकि सपा चीफ अखिलेश के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन को 4-8 सीटें मिलने का अनुमान है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
2024 में किसकी बनेगी सरकार?
लोकसभा की कुल 545 सीटों की बात करें तो 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए को 323 सीटें यानी की बहुमत 273 के पार मिलने का अनुमान है. वहीं INDIA अलायंस को केवल 163 सीटें मिल सकती हैं. अन्य को 57 सीटें मिलने का अनुमान है. एनडीए को 44 फीसदी तो INDIA अलायंस को 39 फीसदी वोट मिलने का अनुमान है. अन्य को 17 फीसदी वोट मिल सकता है.
टाइम्स नाउ- ETG के इस सर्वे से साफ है कि देश में अगली बार भी बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. सर्वे के मुताबिक देश में अभी भारतीय जनता पार्टी के गठबंधन एनडीए (राष्ट्रीय जनतान्त्रिक गठबंधन) को बहुमत मिलता दिख रहा है. हालांकि दक्षिण भारत में कांग्रेस की स्थिति मजबूत दिख रही है लेकिन हिन्दी पट्टी और मेनस्ट्रीम में कांग्रेस और INDIA अलायंस पिछड़ती हुई दिख रही है.
ADVERTISEMENT