लेटेस्ट न्यूज़

बकरीद पर बांदा में कुर्बानी से पहले हो गया बड़ा कांड! चोर बकरे चुराकर ही हो गए फरार

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बकरीद के मौके पर मर्दन नाका इलाके से दो कीमती बकरे चोरी हो गए. चोर लग्जरी गाड़ी से आए और भोर में बकरों की रस्सी काटकर उन्हें लेकर फरार हो गए.

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Banda News: बकरीद के मौके पर यूपी के बांदा जिले से एक चौंका देने वाला मामला सामने आया है, जिसने स्थानीय लोगों को हैरानी में डाल दिया है. शहर कोतवाली क्षेत्र के मर्दन नाका मोहल्ले में बकरीद की कुर्बानी के लिए पाले गए दो कीमती बकरे चोरी हो गए. चौंकाने वाली बात यह रही कि ये चोरी किसी आम साधन से नहीं, बल्कि लग्जरी कार से की गई. बता दें कि घटना पुलिस चौकी से महज 50 मीटर की दूरी पर हुई, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठने लगे हैं.

यह भी पढ़ें...