अयोध्या में हार की पड़ताल करने गए थे CM योगी के 2 मंत्री, वहीं IAS से भिड़े महंत राजू दास
Ayodhya: अयोध्या में भाजपा को लोकसभा चुनावों में हार मिली है. हार की पड़ताल करने के लिए अब भाजपा जुट गई है. इसी बीच योगी सरकार के 2 मंत्री अयोध्या गए थे. तभी वहां महंत राजू दास आ गए. इस दौरान वहां आईएएस अधिकारी भी मौजूद थे. तभी भाजपा की अयोध्या हार को लेकर राजू दास और आईएएस अधिकारी आपस में भिड़ गए. जानिए पूरा मामला.
ADVERTISEMENT

Ayodhya
UP News: अयोध्या-फैजाबाद लोकसभा सीट पर मिली शिकस्त भाजपा के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं है. अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के कुछ ही महीने बाद भाजपा को यहां से करारी हार मिली है. इस हार ने भाजपा को अंदर से हिला कर रख दिया है. इसी बीच अयोध्या-फैजाबाद में मिली हार को लेकर अब हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और आईएएस अधिकारी के बीच खूब तू-तू-मैं-मैं हुई है.









