मुझे मुल्ली कहा गया... सहारनपुर के उसी छापुर गांव पहुंची सपा सांसद इकरा हसन जहां बोले गए थे उन्हें अपशब्द
सपा सांसद इकरा हसन ने सहारनपुर के छापुर गांव में हुए प्रदर्शन के दौरान खुद को 'मुल्ली' और 'आतंकवादी' कहे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई है. उन्होंने कहा कि यह पूरे समाज की महिलाओं का अपमान है.
ADVERTISEMENT

सपा सांसद इकरा हसन
UP News: कैराना से सपा सांसद इकरा हसन आज सहारनपुर के छापुर गांव पहुंची. छापुर वही गांव है जहां बीते दोनों शिव मंदिर खंडित किया गया था. इसको लेकर हिंदू सुरक्षा सेवा संघ ने प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन के दौरान सांसद इकरा हसन को लेकर नारेबाजी की गई थी. इकरा हसन को कथित तौर पर गालियां भी दी गईं. इसी को लेकर सांसद इकरा हसन ने नाराजगी जताई है. इकरा हसन ने कहा कि प्रदर्शन के खिलाफ उन्हें मुल्ली और आतंकवादी कहा गया. उन्होंने कहा कि यह उनका ही नहीं बल्कि पूरे समाज की महिलाओं का अपमान है. इकरा ने कहा कि वह दबकर राजनीति नहीं करेंगी और जो समाज को तोड़ने की कोशिश करेगा उसे वह छोड़ेंगी नहीं.









