मैंने जज्बात का इजहार किया... आजम खान के पास जब आया सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी का फोन
जेल से रिहाई के बाद सपा नेता आजम खान और सांसद मोहिबुल्ला नदवी के बीच हुई खास बातचीत. जानें इस फोन कॉल से क्या सियासी संदेश दिया गया और अखिलेश यादव से उनकी मुलाकात पर क्या अटकलें हैं.
ADVERTISEMENT

Azam Khan, Mohibullah Nadvi news
इस वक्त उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर सियासी चर्चाएं गर्म हैं. पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खान बीते 23 महीने जेल में रहने के बाद आखिरकार रिहा होकर रामपुर पहुंचे. उनकी रिहाई के दौरान समर्थकों की भीड़ उमड़ पड़ी, लेकिन चर्चा इस बात की ज्यादा रही कि कोई भी सपा का शीर्ष नेतृत्व उनसे मिलने नहीं पहुंचा. पार्टी में आजम खान की स्थिति पर तरह-तरह की अटकलें चल पड़ीं. उनके बसपा में जाने से लेकर अखिलेश यादव से नाराजगी की तमाम चर्चाएं शुरू हुईं और आजम खान के सियासी भविष्य को लेकर अटकलें लगाई जाने लगीं. इस बीच मपुर के सपा सांसद मोहिबुल्ला नदवी से यूपी Tak ने खास बात की है.









