BSP ने MLA विनय शंकर तिवारी और 2 अन्य नेताओं को पार्टी से निकाला, SP में हो सकते हैं शामिल
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी और दो अन्य को अनुशासनहीनता के आरोप में…
ADVERTISEMENT
बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) ने सोमवार को गोरखपुर की चिल्लूपार सीट से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी और दो अन्य को अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से निष्काषित कर दिया.
बीएसपी के गोरखपुर मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी सुधीर कुमार भारती ने सोमवार को बताया कि चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र से पार्टी विधायक विनय शंकर तिवारी, उनके भाई और पूर्व सांसद कुशल तिवारी और इनके रिश्तेदार गणेश शंकर पांडेय को पार्टी में अनुशासनहीनता और पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ उचित व्यवहार नहीं करने को लेकर बीएसपी (बहुजन समाज पार्टी) से तत्काल प्रभाव से निष्काषित किया जाता है.
मीडिया में हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि विनय शंकर तिवारी ने लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव से मुलाकात की थी और ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि वह बीएसपी से अलग होकर एसपी में शामिल हो सकते हैं.
आपको बता दें कि पूर्वांचल क्षेत्र के ब्राह्मण मतदाताओं में तिवारी के परिवार का प्रभाव माना जाता है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
भीम आर्मी के संस्थापक सदस्य रहे उपकार बावरा BSP में शामिल, आकाश आनंद ने दिलाई सदस्यता
ADVERTISEMENT