गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: SP ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, अखिलेश-आजम समेत ये 16 नाम
लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarannath assembly seat) पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी तपिश बढ़ गई…
ADVERTISEMENT
लखीमपुर खीरी जिले की गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट (Gola Gokarannath assembly seat) पर 3 नवंबर को होने वाले उपचुनाव के लिए सियासी तपिश बढ़ गई है.
इस सीट पर मुख्य मुकाबला सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) और मुख्य विपक्षी समाजवादी पार्टी (एसपी) के बीच है. बता दें कि कांग्रेस और बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) की तरफ से उपचुनाव में कोई उम्मीदवार नहीं उतारे गए हैं.
गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए सोमवार को एसपी ने 16 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी की है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, पार्टी नेता धर्मेंद्र यादव, आजम खान सहित 16 स्टार प्रचारक एसपी प्रत्याशी विनय तिवारी के पक्ष में प्रचार-प्रसार करेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
गौरतलब है कि बीजेपी ने भी 15 अक्टूबर को 40 स्टार प्रचारकों की सूची जारी की थी, जिसमें केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी का नाम नहीं शामिल है. इस लिस्ट में यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ, दोनों डिप्टी सीएम- केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक समेत बीजेपी के 40 नेताओं के नाम शामिल हैं.
ADVERTISEMENT
गोला गोकर्णनाथ सीट पर 2022 के आम चुनाव में निर्वाचित बीजेपी विधायक अरविंद गिरी की मृत्यु के कारण उपचुनाव हो रहा है. गिरी की मौत 6 सितंबर को दिल का दौरा पड़ने से हुई थी.
गौरतलब है कि इस सीट से दिवंगत विधायक अरविंद गिरि ने अपने निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व पांच बार किया.
इस उपचुनाव में बीजेपी ने उनके बड़े बेटे अमन गिरी को मैदान में उतारा है, जबकि एसपी ने पूर्व विधायक विनय तिवारी को टिकट दिया है. इसी सीट से विनय तिवारी 2012 में विधायक चुने गए थे. बता दें कि इस उपचुनाव का परिणाम 6 नवंबर को आएगा.
ADVERTISEMENT
गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव: SP, BJP, दोनों को सहानुभूति के चमत्कार का इंतजार! यहां कौन भारी?
ADVERTISEMENT