लेटेस्ट न्यूज़

Ghosi Byelection Result Live: टेंशन में दिखे BJP के दारा चौहान, मोबाइल से किसे लगाई कॉल?

उदय गुप्ता

Ghosi Byelection Result: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती चल रही है. शुरूआती रुझानों…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Ghosi Byelection Result: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती चल रही है. शुरूआती रुझानों में सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान के सामने अच्छी लीड बना ली है. 10वें राउंड की गिनती के बाद सुधाकर सिंह 12139 वोटों से दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं. कुल 34 राउंड तक गिनती होनी है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह सहित तमाम अलग-अलग दलों के प्रत्याशी काउंटिंग स्थल पर मौजूद नजर आए, लेकिन सुबह से दारा सिंह चौहान मतगणना स्थल पर दिखाई नहीं दिए थे. मगर अब दारा सिंह मतगणना स्थल से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर गाजीपुर तिराहे के पास बनाए गए भाजपा के अस्थाई चुनावी कार्यालय नजर आए.

यह भी पढ़ें...