Ghosi Byelection Result Live: टेंशन में दिखे BJP के दारा चौहान, मोबाइल से किसे लगाई कॉल?

उदय गुप्ता

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghosi Byelection Result: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती चल रही है. शुरूआती रुझानों में सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान के सामने अच्छी लीड बना ली है. 10वें राउंड की गिनती के बाद सुधाकर सिंह 12139 वोटों से दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं. कुल 34 राउंड तक गिनती होनी है. बता दें कि समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी सुधाकर सिंह सहित तमाम अलग-अलग दलों के प्रत्याशी काउंटिंग स्थल पर मौजूद नजर आए, लेकिन सुबह से दारा सिंह चौहान मतगणना स्थल पर दिखाई नहीं दिए थे. मगर अब दारा सिंह मतगणना स्थल से तकरीबन 1 किलोमीटर की दूरी पर गाजीपुर तिराहे के पास बनाए गए भाजपा के अस्थाई चुनावी कार्यालय नजर आए.

आपको बता दें कि जब यूपी तक की टीम ने दारा सिंह चौहान से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया. इस दौरान दारा सिंह चौहान मोबाइल चलाते हुए और किसी से बात करते हुए नजर आए.

उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव में वोटों की गिनती शुक्रवार सुबह शुरू हो गई, जिसे राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) और विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इनक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) के बीच पहला बड़ा चुनावी मुकाबला माना जा रहा है.

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मंगलवार (पांच सितंबर) को उपचुनाव के लिए अपने मताधिकार का उपयोग किया था, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद राज्य में पहला चुनावी मुकाबला था.

इस उपचुनाव में चौहान को राजग के सहयोगियों… अपना दल (सोनेलाल), निर्बल इंडियन शोषित हमारा आम दल (निषाद) पार्टी और पूर्व सपा सहयोगी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी का समर्थन मिल रहा है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूसरी ओर सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह को विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के घटक दलों – कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा), राष्ट्रीय लोक दल (रालोद), आम आदमी पार्टी (आप), भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी-लेनिनवादी) (भाकपा-माले)-लिबरेशन और सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी से समर्थन मिला है.

उपचुनाव का भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसे 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में अच्छा बहुमत हासिल है। इसका परिणाम 2024 के लोकसभा चुनावों के लिए भविष्य का संकेत हो सकता है। उत्तर प्रदेश 543 सदस्यीय लोकसभा में 80 सांसद भेजता है.

 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT