लेटेस्ट न्यूज़

घोसी उपचुनाव: हाथ से फिसल रही थी बाजी, वापसी के लिए BJP ने ऐसे किया ‘माइक्रो मैनेजमेंट’

कुमार अभिषेक

Ghosi Byelection: दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) का पहले सपा विधायक पद से इस्तीफा, फिर भाजपा की टिकट से घोसी उपचुनाव लड़ने से सियासी…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Ghosi Byelection: दारा सिंह चौहान (Dara Singh Chauhan) का पहले सपा विधायक पद से इस्तीफा, फिर भाजपा की टिकट से घोसी उपचुनाव लड़ने से सियासी हलचल तेज हो गई. खबर सामने आई कि दारा सिंह के दल बदल करने से घोसी की जनता में नाराजगी है, जबकि सपा उम्मीदवार सुधाकर सिंह (Sudhakar Singh) के खिलाफ सहानुभूति की लहर है. इलाके में ऐसी चर्चा चल उठी की सुधाकर सिंह आसानी से चुनाव जीत जाएंगे. मगर नामांकन और चुनाव प्रचार के साथ ही चुनाव में पिछड़ती हुई दिखाई दे रही भाजपा अब कांटे की लड़ाई में आ चुकी है. इसकी वजह घोसी उपचुनाव में भाजपा का माइक्रो मैनेजमेंट बताया जा रहा है.

यह भी पढ़ें...