Ghosi by-election result: BJP के दारा पिछड़े तो संजय निषाद को घोसी में नजर आया ‘पाकिस्तान’!
Ghosi by-election result: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती चल रही है. आपको बता…
ADVERTISEMENT

Ghosi by-election result: उत्तर प्रदेश में घोसी विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए डाले गए मतों की शुक्रवार को गिनती चल रही है. आपको बता दें कि शुरूआती रुझानों के अनुसार, सपा के सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह चौहान के सामने अच्छी लीड बना ली है. सातवें राउंड की गिनती के बाद सुधाकर सिंह 7185 वोटों से दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं. बता दें कि कुल 34 राउंड तक गिनती होनी है. मगर इस बीच उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री संजय निषाद ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि घोसी उपचुनाव में दारा सिंह चौहान की जीत होगी. साथ ही अजीबोगरीब बयान देते हुए उन्होंने कहा, “एरिया वाइज काउंटिंग होती है. अगर एरिया पाकिस्तान वाला है तो बक्से जब खुलते हैं तो लगता है कि पाकिस्तान जीत रहा है. जब एरिया हम लोगों का आ जाता है तो वे लोग गायब हो जाते हैं.”









