घोसी उपचुनाव रिजल्ट Live: देखिए भाजपा के ऑफिस में पसर गया कैसा सन्नाटा, जानिए दारा का हाल

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

घोसी उपचुनाव रिजल्ट Live: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा उपचुनाव की मतगणना जारी है. अभी तक के रुझानों में समाजवादी पार्टी के सुधाकर सिंह आगे चले रहे हैं, जबकि बीजेपी के दारा सिंह चौहान पीछे चल रहे हैं. अभी तक 6 राउंड की गिनती हो गई है. सभी राउंड में सपा के सुधाकर सिंह, भाजपा के दारा सिंह चौहान से आगे चल रहे हैं . छठे राउंड की गिनती की बात करें तो सपा उम्मीदवार करीब 8 हजार 500 मतों से भाजपा प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. उधर, अभी तक के रुझानों के बीच मऊ स्थित भाजपा के जिला कार्यालय पर सन्नाटा पसरा हुआ है.

बता दें कि घोसी उपचुनाव में जहां एक तरफ I.N.D.I.A गठबंधन के नेताओं ने सपा उम्मीदवार के पक्ष में चुनाव प्रचार किया तो वहीं भाजपा प्रत्याशी के लिए सुभासपा, अपना दल सोनेलाल जैसे NDA में शामिल दलों ने चुनाव प्रचार किया. सीएम योगी आदित्यनाथ तक ने यहां चुनावी जनसभा की. ऐसे में उत्तर प्रदेश समेत पूरे देश की नजर घोसी में हो रहे उपचुनाव परिणामों पर लगी हुई है.

दारा सिंह चौहान ने हाल ही में समाजवादी पार्टी से अलग होकर भाजपा का दामन थामा है. विधानसभा चुनाव 2022 से ठीक पहले दारा सिंह चौहान योगी सरकार में मंत्री थे. मगर चुनाव से ठीक पहले वह भाजपा छोड़कर सपा में शामिल हो गए थे. सपा ने घोसी से ही दारा सिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाया था और उन्होंने विधानसभा चुनावों में जीत भी हासिल की थी.

देखिए मतदान केंद्र से लाइव चुनाव परिणाम-

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

बता दें कि बीते 5 सितंबर को घोसी उपचुनाव को लेकर मतदान किया गया था. 50.30 फीसदी मतदान प्रतिशत के साथ घोसी उपचुनाव की वोटिंग समाप्त हुई थी. अब देखना ये होगा कि जनता किसे उपचुनाव में जीत का ताज पहनाती है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT