लेटेस्ट न्यूज़

J&K के LG पर खूब बरसे गाजीपुर सांसद अंसारी, बोले- मनोज सिन्हा को हराने की मिल रही सजा

विनय कुमार सिंह

Ghazipur News: गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मंगलवार को जखनिया विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत बनने जा रहीं सड़कों का शिलान्यास किया.…

ADVERTISEMENT

UP Tak
social share

Ghazipur News: गाजीपुर से बसपा सांसद अफजाल अंसारी ने मंगलवार को जखनिया विधानसभा क्षेत्र में पीएमजीएसवाई के तहत बनने जा रहीं सड़कों का शिलान्यास किया. अफजाल अंसारी ने बताया कि जिले में उनके प्रस्ताव पर 250 किलोमीटर की सड़कों का प्रस्ताव पास हुआ है, जिसकी लागत लगभग 190 करोड़ रुपये है. उन्होंने बताया कि अब तक 14 सड़कों का उद्घाटन भी उनके द्वारा गाजीपुर लोकसभा में किया गया है. वहीं, इस मौके पर अफजाल अंसारी ने गाजीपुर के पूर्व सांसद और वर्तमान में जम्मू कश्मीर के उपराज्यपाल (एलजी) मनोज सिन्हा के कामों के बदले उनके कामों की तुलना कर खूब चुटकी ली. अंसारी ने कहा कि ‘हमारे ऊपर जो भी प्रशासनिक और आपराधिक कार्रवाई चल रही है, उसका हिसाब 2024 में जनता करेगी.’

यह भी पढ़ें...