जद(यू) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का निधन: CM योगी, अखिलेश समेत अन्य नेताओं ने जताया शोक
UP Political News: वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो…
ADVERTISEMENT
UP Political News: वरिष्ठ नेता और जनता दल (यूनाइटेड) के पूर्व अध्यक्ष शरद यादव का बृहस्पतिवार को गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके परिवार के लोगों ने यह जानकारी दी. यादव 75 वर्ष के थे. पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव के परिवार में उनकी पत्नी, एक पुत्री और एक पुत्र हैं. शरद यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और नियमित रूप से ‘डायलिसिस’ करवाते थे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यादव के निधन पर शोक जताया. उन्होंने ट्वीट कर कहा,
“पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत दुःखद है. उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और शोक संतप्त परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
योगी आदित्यनाथ
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी शरद यादव के निधन पर दुख जताया और उनके परिवार के प्रति संवेदना प्रकट की. अखिलेश ने कहा, “महान समाजवादी नेता आदरणीय श्री शरद यादव जी का निधन अत्यंत हृदय विदारक है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति एवं शोकाकुल परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें. ॐ शांति!”
वहीं, सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल सिंह यादव ने ट्वीट कर कहा, “वरिष्ठ समाजवादी नेता और भारतीय राजनीति के सशक्त हस्ताक्षर आदरणीय श्री शरद यादव जी के निधन से मन व्यथित है. उन्होंने दशकों तक अपने समाजवादी सरोकारों से भारतीय राजनीति को प्रभावित किया है. उनका निधन समाजवादी आंदोलन के लिए अपूरणीय क्षति है. भावपूर्ण श्रद्धांजलि…”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि फोर्टिस मेमोरियल रिसर्च इंस्टीट्यूट के एक बयान में कहा गया है कि यादव को अचेत अवस्था में आपातकालीन वार्ड में लाया गया था. बयान में कहा गया है, “स्वास्थ्य जांच के दौरान, उनकी नाड़ी नहीं चल रही थी या रक्तचाप दर्ज नहीं किया गया…उपचार के सभी प्रयास नाकाम रहे. रात 10.19 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया.”
आपको बता दें कि यादव के सहयोगियों ने कहा कि वह बृहस्पतिवार की रात अपने छतरपुर आवास पर बेहोश हो गए और उन्हें गुरुग्राम के फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. यादव लंबे समय से गुर्दे की बीमारी से पीड़ित थे और नियमित रूप से ‘डायलिसिस’ करवाते थे.
अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा, ‘पहले के कितने एमओयू जमीन पर उतरे,’ राजभर के भी लिए मजे
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT