Fact Check: सपा MP अवधेश प्रसाद ने अयोध्या गैंगरेप कांड के आरोपी मोईद खान के कंधे पर रखा हाथ? जानें

यूपी तक

ADVERTISEMENT

Ayodhya
Ayodhya
social share
google news

UP News: अयोध्या रेप केस को लेकर इस समय भाजपा के निशाने पर समाजवादी पार्टी और अयोध्या से सपा सांसद अवधेश प्रसाद हैं. सपा नेता मोईद खान और राजू खान गैंगरेप केस के मुख्य आरोपी हैं. जांच के दौरान ये भी सामने आया है कि 2 सपा नेताओं ने अस्पताल में भर्ती नाबालिग पीड़िता को धमकी भी दी और मामले में सुलह करने का दवाब भी बनाया. इस मामले में भी अयोध्या की भदरसा नगर पालिका के चेयरमैन मोहम्मद राशिद और सपा नेता जय सिंह राणा के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. 

बता दें कि अयोध्या सांसद अवधेश प्रसाद के आरोपी मोईद खान औऱ राजू खान के साथ फोटो भी सामने आए हैं. अब इसको लेकर सपा सांसद निशाने पर हैं. इसी बीच सपा सांसद का एक फोटो और वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि इस फोटो में भी सपा सांसद अवधेश प्रसाद के साथ आरोपी मोईद खान बैठा है और सपा सांसद आरोपी के कंधे पर हाथ रखे हुए हैं. ये फोटो भी सोशल मीडिया पर जबरदस्त वायरल है. हम अब आपको इस फोटो की सच्चाई बताते हैं.

UP Tak ने इस फोटो की सच्चाई जानने की कोशिश की है. दरअसल सपा सांसद अवधेश प्रसाद की जो फोटो आरोपियों के साथ वायरल हुई है, वह असली है. मगर उसके बाद अवधेश प्रसाद की ये फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल होनी शुरू हो गई है. UP Tak के Fact Check में इस फोटो की दूसरी कहानी सामने आई है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

क्या है फोटो की सच्चाई?

दरअसल इस फोटो में अयोध्या सांसद के साथ नजर आ रहा शख्स गैंगरेप का आरोपी मोईद खान नहीं है. इस फोटो में जो शख्स सांसद के साथ दिख रहा है, वह भदरसा का कोटेदार जाहिद हुसैन है. मगर जाहिद  हुसैन को गैंगरेप का आरोपी सपा नेता मोईद खान बताया जा रहा है. फिलहाल ये फोटो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सपा सांसद के साथ आरोपियों की जो असली फोटो वायरल हो रही है, जिसमें मोईद और राजू खान दिख रहे हैं, वह ये है. 

ADVERTISEMENT

आरोपियों के साथ सपा सांसद की असली फोटो


आरोपियों के साथ अपनी फोटो को लेकर क्या बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद?


आरोपियों के साथ वायरल हो रहे फोटो को लेकर सपा सांसद ने कहा, हम राजनीति में हैं. हर दिन हजारों लोगों से मिलते हैं. चुनाव के दौरान तो लाखों लोगों से मिलना हुआ. हर दिन लोग हमारे साथ फोटो लेते हैं और खूब सेल्फी भी लेते हैं. दिल्ली में तो हर दिन 500 से अधिक लोग मेरे साथ फोटो लेते हैं. हमसे लोग कहते हैं कि हम उनके सिर पर हाथ रख दें, उनके कंधे पर हाथ रख दें.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने आगे कहा, फोटो को कोई नकार नहीं सकता है. फोटो को कैसे मना किया जा सकता है? भाजपा को इस मामले में इस तरह की राजनीति नहीं करनी चाहिए.
 

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT