क्या आपको भी वॉट्सऐप पर मिला राकेश टिकैत का अल्लाहु-अकबर वाला वीडियो? पूरा सच यहां जानिए
मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के बाद अब इसपर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष की तरफ से जहां…
ADVERTISEMENT

मुजफ्फरनगर में 5 सितंबर को हुई संयुक्त किसान मोर्चा की महापंचायत के बाद अब इसपर राजनीति तेज हो गई है. विपक्ष की तरफ से जहां कांग्रेस, समाजवादी पार्टी और बीएसपी ने आंदोलन का समर्थन देते हुए योगी सरकार को घेरा है, वहीं बीजेपी इस आंदोलन को बेअसर ठहरा रही है. इस बीच किसान आंदोलनों का चेहरा रहे और भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) नेता राकेश टिकैत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. खासकर इसे वॉट्सऐप पर खूब फॉरवर्ड किया जा रहा है. इसके साथ एक टेक्स्ट भी लिखा जा रहा है, ‘राकेश टिकैत ने मंच से लगवाए अल्लाह-हू-अकबर के नारे, अब जाटों को इस आदमी पर फक्र नही…फिक्र होनी चहिये.’ इस वीडियो क्लिप में राकेश टिकैत को अल्लाहु-अकबर बोलते हुए सुना जा सकता है.









