अमेठी: कच्ची दीवार में दबकर 3 बच्चों की हुई थी मौत, पीड़ित परिवार के घर पहुंचीं प्रियंका
कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को अपने यूपी दौरे के बीच अचानक अमेठी पहुंच गईं. प्रियंका गांधी अमेठी के टोडरपुर जमुरवा गांव में उस…
ADVERTISEMENT

कांग्रेस की महासचिव प्रियंका गांधी रविवार को अपने यूपी दौरे के बीच अचानक अमेठी पहुंच गईं. प्रियंका गांधी अमेठी के टोडरपुर जमुरवा गांव में उस परिवार से मिलीं, जिनके 3 बच्चों की मौत कच्ची दीवार के नीचे दबकर हो गई थी. पिछले दिनों हुई इस इस दुर्घटना में परिवार के दो और बच्चे घायल हुए थे. प्रियंका गांधी ने घायल बच्चों का हाल-चाल जाना और पीड़ित परिजनों से मिलकर शोक संवेदना की व्यक्त. उनकी तरफ से परिजनों को हर संभव मदद का भरोसा भी दिया गया.









