विकास में उत्तर प्रदेश के नौ हवाई अड्डों की महत्वपूर्ण भूमिका: सीएम योगी आदित्यनाथ
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हैं और इसने प्रदेश…
ADVERTISEMENT
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को कहा कि आज प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हैं और इसने प्रदेश के विकास में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है.
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को चौधरी चरण सिंह अन्तरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, लखनऊ से एयर एशिया की उड़ान की शुरुआत पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त किये. योगी ने कहा कि वायु संपर्क आज की आवश्यकता है और पिछले पांच वर्षों के दौरान प्रदेश सरकार ने इस दिशा में बेहतरीन सफलता प्राप्त की है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि साल 2017 में लखनऊ का वायु संपर्क मात्र 15 शहरों तक सीमित थी, लेकिन आज लखनऊ हवाई अड़डा 30 गंतव्यों के लिए वायु सेवाएं दे रहा है.
आने वाले समय में उत्तर प्रदेश पांच अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा संचालित करने वाला पहला राज्य होगा.
जारी एक सरकारी बयान के अनुसार योगी ने कहा कि वर्ष 2017 से पूर्व प्रदेश में लखनऊ और वाराणसी के दो हवाई अड्डे पूरी तरह से तथा गोरखपुर एवं आगरा हवाई अड्डे आंशिक रूप से क्रियाशील थे, लेकिन आज प्रदेश में नौ हवाई अड्डे पूरी तरह से क्रियाशील हैं.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
उन्होंने कहा कि इससे प्रदेश को देश-दुनिया में बेहतरीन वायु संपर्क प्राप्त हुआ है. इसने प्रदेश के विकास में एक बड़ी भूमिका का निर्वहन किया है. इसके माध्यम से आम नागरिकों के आवागमन को सहज व सरल भी बनाया गया है.
योगी ने कहा कि आज एयर एशिया द्वारा प्रदेश की राजधानी को बेहतरीन वायु सेवा से जोड़ने के लिए सकारात्मक रुख अपनाया गया है, यह प्रधानमंत्री के संकल्प को साकार करने जैसा है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की आबादी और क्षमता को देखते हुए राज्य में जितना बेहतरीन वायु संपर्क उपलब्ध होगा, उतना ही विकास की गति को तीव्र कर सकेंगे.
उन्होंने एयर एशिया को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से देश की राजधानी दिल्ली, बेंगलुरु, गोवा से जोड़ने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में बहुत संभावनाएं हैं। प्रदेश की इस सम्भावना का लाभ एयर एशिया कंपनी के साथ ही, प्रदेश के आम नागरिकों को भी मिलेगा.
ADVERTISEMENT
कार्यक्रम को वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित करते हुए केन्द्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य एम सिंधिया ने कहा कि आज का दिन लखनऊ,उत्तर प्रदेश के साथ ही, भारत के लिए भी ऐतिहासिक है. आज एक ही दिन, एक ही एयरलाइन की, एक ही शहर से पूरे भारत को जोड़ने के लिए उड़ानें प्रारम्भ हो रही हैं.
लखनऊ वासी अब देश के हर कोने में जा सकते हैं. उन्होंने कहा कि यह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के प्रयासों से ही सम्भव हो पाया. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में उड़ान योजना के अन्तर्गत 63 नए वायु मार्ग शुरू किये गये हैं.
ADVERTISEMENT
आने वाले समय में यह संख्या बढ़ाकर 108 मार्ग तक की जाएगी. उत्तर प्रदेश में डबल इंजन की सरकार के माध्यम से नागर विमानन के क्षेत्र में आधारभूत संरचना को बढ़ाने के लिए उड़ान योजना के अन्तर्गत 18 हवाई अड्डों का चयन किया गया है. इसमें करीब 1,121 करोड़ रुपये का व्यय होगा.
कार्यक्रम को केन्द्रीय नागर विमानन राज्य मंत्री जनरल (सेवानिवृत्त) वीके सिंह ने भी वर्चुअल माध्यम से सम्बोधित किया.
अयोध्या दिवस पर कांग्रेस ने काले कपड़े में प्रदर्शन कर रामभक्तों का किया अपमान: CM योगी
ADVERTISEMENT