अखिलेश यादव के जन्मदिन पर CM योगी और मायावती दोनों ने ही दी खास बधाई, जानिए क्या कहा
Akhilesh Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज यानी 1 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे…
ADVERTISEMENT
Akhilesh Yadav Birthday: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव आज यानी 1 जुलाई को अपना 50वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर नेता, अभिनेता और समर्थक अखिलेश यादव को शुभकामनाएं दे रहे हैं. ऐसे में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और बहुजन समाज पार्टी चीफ मायावती ने भी अखिलेश यादव को खास अंदाज में बधाई दी है.
सीएम योगी ने कहा, “समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की बधाई! प्रभु श्री राम से आपके उत्तम स्वास्थ्य की कामना है.”
वहीं, बसपा चीफ मायावती ने बधाई देते हुए कहा, “समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र की शुभकामनायें.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव को आज उनके जन्मदिन पर उन्हें व उनके परिवार वालों को हार्दिक बधाई तथा उनकी अच्छी सेहत के साथ लम्बी उम्र की शुभकामनायें।
— Mayawati (@Mayawati) July 1, 2023
वहीं, डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, “पूर्व मुख्यमंत्री नेता विपक्ष श्री अखिलेश यादव जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनायें, भगवान श्रीराम आपको सदैव स्वस्थ प्रसन्न रखें और दीर्घायु करें!”
ADVERTISEMENT
पूर्व मुख्यमंत्री नेता विपक्ष श्री अखिलेश यादव जी आपको जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएँ,भगवान श्रीराम आपको सदैव स्वस्थ प्रसन्न रखें और दीर्घायु करें!
— Keshav Prasad Maurya (@kpmaurya1) July 1, 2023
आपको बता दें कि अखिलेश यादव के समर्थक होर्डिंग लगाकर, अखबारों में बड़े-बड़े पोस्टर छपवा कर, मंदिरों में पूजा पाठ कर और जनता के बीच जाकर अखिलेश यादव का जन्मदिन मना रहे हैं. वहीं, सपा प्रवक्ता फखरुल हसन ने होर्डिंग लगाकर अखिलेश को भावी प्रधानमंत्री बताया है. होर्डिंग पर लिखा है, “देश के भावी प्रधानमंत्री अखिलेश यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं.”
गौरतलब है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव का जन्म उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सैफई में 1 जुलाई 1973 को हुआ. उनके पिता मुलायम सिंह यादव एक बड़े राजनेता थे. बता दें कि मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को लंबी बीमारी के बाद गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT