SP सरकार ने रोकी थी अनुसूचित जाति-जनजाति के बच्चों की स्कॉलरशिप: CM योगी

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार, 2 दिसंबर को राज्य की पूर्ववर्ती एसपी सरकार पर राजनीतिक प्रतिशोध की भावना से अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों की स्कॉलरशिप रोकने का आरोप लगाया.

सीएम योगी ने 2 दिसंबर को बताया, ”प्रदेश के 12 लाख से ज्यादा बच्चों को आज 458.66 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति दी जा रही है.”

अपने संबोधन में उन्होंने आरोप लगाया, ”पिछली सरकारें भेदभाव करती थीं, साल 2016-17 में अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बच्चों की छात्रवृत्ति ही रोक दी गई थी. जब मार्च 2017 में प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी तो मैं यह देखकर आश्चर्यचकित था कि उन बच्चों की छात्रवृत्ति उन्हें दी ही नहीं गई थी.”

उन्होंने कहा, ”राजनीतिक प्रतिशोध और प्रतिद्वंद्विता के तहत बच्चों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया गया. उन लोगों के द्वारा यह सीधे-सीधे शासन की लोक कल्याणकारी योजनाओं को बाधित करने का एक षड्यंत्र था.”

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके नेतृत्व में सरकार बनने पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के छात्रों की छात्रवृत्ति को उनके बैंक खातों में भेजा गया, पिछले साढे़ चार साल में सरकार ने पूर्ववर्ती सरकारों में जितने बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती थी, उनसे भी 40 लाख से ज्यादा बच्चों को वजीफा दिया है.

सीएम योगी ने आरोप लगाया कि पिछली सरकारें अपने राजनीतिक लाभ और हानि को देखकर छात्रवृत्ति पर रोक लगाती थीं. उन्होंने दावा किया कि बीजेपी के शासन में इस नफे-नुकसान की परवाह किए बगैर प्रदेश के बच्चों को आगे बढ़ने का मौका और वातावरण दिया जा रहा है.

उन्होंने कहा कि देश में बीजेपी के शासन काल के दौरान शासन की योजनाओं को हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जा रहा है, चाहे वह अनुसूचित जाति या अनुसूचित जनजाति के बच्चों के लिए मुफ्त में कोचिंग की व्यवस्था हो या अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों के लिए कोचिंग का इंतजाम हो. सीएम योगी ने कहा कि पिछड़ी और सामान्य जातियों के बच्चों के लिए भी अभ्युदय योजना के तहत मुफ्त कोचिंग की व्यवस्था की गई है.

ADVERTISEMENT

मुख्यमंत्री ने समाज कल्याण विभाग से कहा कि वह वर्तमान में प्रदेश के 18 जिलों में संचालित हो रही अभ्युदय योजना को सभी 75 जिलों तक पहुंचाए.

उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी काल के दौरान सरकार ने तय किया कि जो बच्चे अपने घर से दूर जाकर कोचिंग पढ़ते हैं उन्हें उन्हीं के जिले में कोचिंग की सुविधा उपलब्ध कराई जाए, अभ्युदय कोचिंग योजना उसी का परिणाम है.

ADVERTISEMENT

योगी आदित्यनाथ सरकार ने दिल्ली में लगवाया चुनावी पोस्टर, CM केजरीवाल ने ले लिए मजे

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT