Budget 2023: अखिलेश-मायावती ने गिनाई कमियां, तो पाठक-मौर्य ने की बजट की जमकर तारीफ
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम चुनाव 2024 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट को पेश किया. वहीं, अब…
ADVERTISEMENT
Budget 2023: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को आम चुनाव 2024 से पहले नरेंद्र मोदी सरकार 2.0 के अंतिम पूर्ण बजट को पेश किया. वहीं, अब बजट को लेकर सियासत तेज हो गई है. एक तरफ भारतीय जनता पार्टी (BJP) केंद्रीय बजट को देश को राहत और विकास का बजट बता रही है, तो दूसरी तरफ विपक्षी दल इस बजट को लेकर हमलावर हो गए हैं. उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक ने इस बजट की जमकर तारीफ की है. वहीं, सपा चीफ अखिलेश यादव और बसपा सुप्रीमो मायावती ने बजट में कमियां गिना दी हैं.
जानिए किसने क्या कहा?
आम बजट 2023: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने बजट को ऐतिहासिक बताते हुए कहा, “यह गरीब कल्याण, मिडिल क्लास और आम आदमी की राहत का बजट है. बजट में सभी वर्गों को राहत दी गई है.”
पाठक ने विपक्ष के आरोपों पर कहा, “विपक्ष सरकार के अच्छे काम को नजरंदाज करता है लेकिन बजट आम आदमी और गरीब सबके के लिए बनाया गया है. पहली बार किसी सरकार ने मिडिल क्लास के लिए इतना सोचा है. जिसका सीधा फायदा मिलेगा, यूपी के लिहाज से भी बजट अर्थव्यवस्था को सीधा फायदा पहुंचाएगा.”
बजट को लेकर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, “भारत के इतिहास का सबसे शानदार बजट है. इस बजट में सभी वर्ग का ख्याल रखा गया है.”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
विपक्ष ने जमकर बोला हमला
बजट के सहारे भाजपा पर तंज कसते हुए अखिलेश ने कहा, “भाजपा अपने बजट का दशक पूरा कर रही है पर जब जनता को पहले कुछ न दिया तो अब क्या देगी. भाजपाई बजट महंगाई व बेरोजगारी को और बढ़ाता है. किसान, मज़दूर, युवा, महिला, नौकरीपेशा, व्यापारी वर्ग में इससे आशा नहीं निराशा बढ़ती है क्योंकि ये चंद बड़े लोगों को ही लाभ पहुंचाने के लिए बनता है.”
बसपा चीफ मायावती ने कहा, “बसपा सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया, “देश में पहले की तरह पिछले 9 सालों में भी केंद्र सरकार के बजट आते-जाते रहे, जिसमें घोषणाओं, वादों, दावों व उम्मीदों की बरसात की जाती रही. मगर वे सब बेमानी हो गए जब भारत का मिडिल क्लास महंगाई, गरीबी व बेरोजगारी आदि की मार के कारण लोवर मिडिल क्लास बन गया, अति-दुखद.”
मायावती ने और क्या-क्या कहा? इसे जानने के लिए नीच दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
ADVERTISEMENT
Budget 2023: बसपा सुप्रीमो मायावती बोलीं- झूठी उम्मीदें क्यों?, BJP सरकार पर खूब कसे तंज
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT