राकेश टिकैत ने क्यों कहा कि मथुरा को मुजफ्फरनगर नहीं बनने देना है? जानिए
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को मथुरा वासियों से शहर को दंगों से बचाने की अपील की. टिकैत ने…
ADVERTISEMENT
भारतीय किसान यूनियन (बीकेयू) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने सोमवार को मथुरा वासियों से शहर को दंगों से बचाने की अपील की.
टिकैत ने कहा, “मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की जन्मभूमि है. यहां सब लोग प्रेम से रहते हैं. इसे फसाद से बचाकर रखना है.” उन्होंने कहा, “मथुरा को मुजफ्फरनगर नहीं बनने देना.”
संवाददाताओं से बातचीत करते हुए किसान नेता ने एक बार फिर स्पष्ट किया, “किसानों ने अपना आंदोलन स्थगित किया है, खत्म नहीं. जब जरूरत पड़ेगी, फिर आंदोलन करेंगे.”
उन्होंने यह भी कहा कि किसान केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी का इस्तीफा और गिरफ्तारी की मांग उठाते रहेंगे.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
आपको बता दें कि टिकैत मथुरा में समता फाउंडेशन की ओर से किसानों की मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने को स्थगित करा ने पहुंचे थे. उन्होंने अखिल भारतीय समता फाउंडेशन के अध्यक्ष लोकेश राही को जूस पिलाकर धरना स्थगित कराया. गौरतलब है, लोकेश राही पिछले 14 महीनों से धरना दे रहे थे.
एमएसपी का बड़ा मुद्दा अब भी मौजूद, किसान इस बात को समझ चुके: राकेश टिकैत
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT