विपक्षी गठबंधन का नाम होगा ‘INDIA’, जानिए अखिलेश यादव और जयंत बैठक के बाद क्या बोले
Bengaluru Opposition Meeting : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पार्टियों की बेंगलुरु में अहम बैठक जारी है. इस बैठक में 26…
ADVERTISEMENT
Bengaluru Opposition Meeting : 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर विपक्ष पार्टियों की बेंगलुरु में अहम बैठक जारी है. इस बैठक में 26 विपक्षी पार्टियों के नेता शामिल हो रहे हैं. वहीं विपक्षी दलों की बेंगलुरु में चल रही बैठक में तय हुआ है कि अब उनके गुट का नाम ‘INDIA’ होगा. अब यह तमाम विपक्षी दल ‘INDIA’ गठबंधन का हिस्सा होंगे. इस INDIA की फुल फॉर्म ‘इंडियन नेशनल डेवेलपमेंटल इंक्लूसिव एलायंस’ रखी गई है. बता दें कि इससे पहले कांग्रेस गठबंधन को UPA और भाजपा गठबंधन को NDA के नाम से जाना जाता रहा है.
इससे पहले सोमवार को अधिकतर विपक्षी नेता बेंगलुरु पहुंच गए थे. इस बैठक में शामिल होने के लिए उतत्र प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री, समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव और लोक दल के नेता जंयत चौधरी भी शामिव होने पहुंचे थे. सोमवार शाम में कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने विपक्षी पार्टियों के नेताओं के लिए भोज का आयोजन किया था. शरद पवार इस भोज में शामिल नहीं हुए थे लेकिन वह आज की बैठक में शामिल हुए.
अखिलेश यादव ने कही ये बात
वहीं विपक्षी नेताओं की इस बैठक में शामिल होने पहुंचे समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने मंगलवार को कहा कि, ‘देश की दो तिहाई जनता भाजपा के खिलाफ है. भाजपा की नीतियों ,महंगाई ,शासन व्यवस्था से जनता त्रस्त है. इसलिए भाजपा का सत्ता से बाहर होना जरुरी है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
"भाजपा का सफाया होने के लिए हम एक हैं"
बेंगलुरु में दूसरे दिन विपक्ष एकता की बैठक से पहले अखिलेश यादव ने भाजपा पर बोला हमला।#OppositionMeeting #AkhileshYadav | @yadavakhilesh pic.twitter.com/qo6SxEZslw
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 18, 2023
भाजपा पर हमलावर हुए जयंत
"…न्यू इंडिया में लोकतंत्र कम भीड़तंत्र ज्यादा दिखता है"
विपक्षी एकता की दूसरी बैठक के लिए बेंगलुरु पहुंचे रालोद चीफ जयंत चौधरी ने केंद्र सरकार को तमाम मुद्दों पर जमकर घेरा।#JayantChaudhary #OppositionMeeting #Bengaluru | @jayantrld pic.twitter.com/2UUPkdstIo
— UP Tak (@UPTakOfficial) July 18, 2023
ADVERTISEMENT
जयंत चौधरी ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा कि, ‘बीजेपी लोगों को जरूरी सेवाएं उपलब्ध कराने में नाकाम रही है. बेरोजगारी, हिंसा और नफरत को देश से खत्म करने की जरूरत पर उन्होंने बल दिया. उन्होंने कहा कि हमें वंचित लोगों तक पहुंचने की जरूरत है. हम एकसाथ मिलकर नया रोडमैप तैयार करेंगे. जयंत चौधरी ने उम्मीद जताई कि विपक्ष वंचित लोगों के लिए सकारात्मक कदम उठाएगा. उन्होंने पटना में हुई विपक्षी दलों की पहली बैठक से दूरी पर भी सफाई दी. जयंत चौधरी ने कहा कि पिछली बैठक में मैं शिरकत नहीं कर सका था.’
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT