बदायूं: UP चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन मामले में SP विधायक के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल

भाषा

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दौरान आचार संहिता उल्लंघन के मामले में बदायूं जिले के सहसवान क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के विधायक ब्रजेश यादव के खिलाफ पुलिस ने जांच के बाद मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया है.

सहसवान कोतवाली के प्रभारी संजीव शुक्ला ने शनिवार को बताया कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता के दौरान 20 जनवरी को सहसवान विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. इस वीडियो को सुनने व देखने के बाद पुलिस ने माना कि यह आचार संहिता का खुला उल्लंघन है.

पुलिस ने सोशल मीडिया को साक्ष्य मानते हुए ब्रजेश के खिलाफ सहसवान थाने में मामला दर्ज किया. वायरल वीडियो में ब्रजेश यादव किसी जनसभा में मंच से यह कहते दिखे कि ”अगर लड़कों को छूट दे दी तो भाजपाइयों को ठिकाने नहीं मिलेंगे.” वीडियो कब और कहां का था, यह स्पष्ट नहीं हो रहा था.

चुनावी प्रक्रिया चल रही थी, इसलिए पुलिस ने आचार संहिता उल्लंघन की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया। 10 मार्च को मतगणना में सहसवान सीट से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी ब्रजेश यादव चुनाव जीत गए.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

विवेचना के बाद पुलिस ने ब्रजेश यादव के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल कर दिया. पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सिद्धार्थ वर्मा ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में सहसवान विधानसभा सीट से सपा विधायक ब्रजेश यादव के विरुद्ध भड़काऊ भाषण और आचार संहिता उल्लंघन के मामले में जांच के बाद आरोपपत्र दाखिल किया गया है.

बदायूं: पुलिस अभिरक्षा से आरोपी हथकड़ी से हाथ छुड़ाकर फरार, आरक्षी निलंबित

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT