चुनाव आयोग पर दिए गए अखिलेश के बयान पर सियासी बवाल, बीजेपी ने कहा- 2024 भी हारेंगे
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार शायद अभी तक समाजवादी पार्टी के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हजम नहीं कर पाए हैं.…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार शायद अभी तक समाजवादी पार्टी के मुखिया और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव हजम नहीं कर पाए हैं. हर बार की तरह इस बार भी सपा चीफ अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग पर गंभीर सवाल खड़े किए हैं. लखनऊ में हुए राष्ट्रीय अधिवेशन में अखिलेश यादव ने भाजपा और चुनाव आयोग को आढ़े हाथों लेते हुए कहा कि यूपी विधानसभा चुनावों में हर विधानसभा सीट पर यादव और मुसलमानों के 20 हजार वोट खत्म किए गए. उन्होंने आगे कहा कि सभी सरकारी एजेंसियां अपनी पूरी ताकत से सपा के खिलाफ भाजपा को चुनावों में जीत दिलाने की कोशिशें कर रही थीं.









