BJP में मचे घमासान पर अखिलेश ने सुनाई खरी खोटी! बोले- कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में....
UP Political News: उत्तर प्रदेश में भाजपा के अंदर मचे घमासान के बीच अखिलेश यादव और कांग्रेस ने हमला बोला है. खबर में जानिए किसने क्या कहा?
ADVERTISEMENT
UP Political News: उत्तर प्रदेश में भाजपा के भीतर मचे घमासान के बाद से सूबे का सियासी माहौल गर्म है. यूपी के सियासी गलियारों में ऐसी चर्चा है कि यहां सीएम योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के बीच सब सही नहीं चल रहा है और दूसरी तरफ सूबे में अफसरशाही इतनी हावी है जिससे भाजपा कार्यकर्ताओं को उचित सम्मान नहीं मिल पा रहा है. अब इसी सब को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया सामने आई है.
सपा चीफ ने X (पूर्व में ट्विटर) पर कहा, "भाजपा की कुर्सी की लड़ाई की गर्मी में, उप्र में शासन-प्रशासन ठंडे बस्ते में चला गया है. तोड़फोड़ की राजनीति का जो काम भाजपा दूसरे दलों में करती थी, अब वही काम वो अपने दल के अंदर कर रही है, इसीलिए भाजपा अंदरूनी झगड़ों के दलदल में धंसती जा रही है. जनता के बारे में सोचनेवाला भाजपा में कोई नहीं है."
कांग्रेस ने भी बोला हमला
अमेठी से कांग्रेस सांसद किशोरी लाल शर्मा ने कहा, "बीजेपी के अंदर तनाव तो है. इसमें कोई नई बात नहीं है. यूपी का हर आदमी इसको महूसस कर रहा है. ये सही बात है कि संगठन सरकार से बड़ा होता है. जो सरकार के मुखिया हैं उनको भी संगठन की सुननी चाहिए. ये हर पार्टी के लिए है. संगठन को सर्वोच्च रखना चाहिए. बीजेपी की कार्यकारिणी की बैठक में कितने स्वर आए तो ये तो सारी जनता को पता है कि क्या चल रहा है यूपी में. हम इन चीजों की जनता के बीच में लेकर जाएंगे...जनता के मेन मुद्दों को अड्रेस नहीं किया जा रहा है. ये लोग सिर फुटौव्वल में लगे हुए हैं."
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT