बिहार के रास्ते यूपी में आगे बढ़ेंगे अखिलेश, लोकसभा चुनाव के लिए बनाई नई रणनीति
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा…
ADVERTISEMENT
Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा है. रविवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित अंबेडकर वाहिनी के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रणनीति बनाई. सपा अखिलेश यादव ने कहा कि अगला लोकसभा चुनाव जातिगत जनगणना पर होगा. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि नए लोकसभा भवन के साथ ही भाजपा नया संविधान भी बनाना चाहती है.
जातिगत जनगणना को बनेगा मुद्दा
अखिलेश यादव ने कहा कि, ‘प्रदेश सरकार के गड्ढामुक्ति अभियान पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इससे सिर्फ ठेकेदार व इंजीनियर खुश होते हैं. इससे आम जनता को कोई राहत नहीं मिलती. अखिलेश यादव ने समाजवादी बाबा साहब वाहिनी और समाजवादी पार्टी अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक के दौरान कहा कि बिहार के जातिगत सर्वे से एक नई अलख जगी है. जातिगत जनगणना के तहत अगर नीतियां बनेंगी तो सामाजिक न्याय की बाबा साहब की परिकल्पना पूरी होगी.
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कांग्रेस और BJP के सहयोगी अपना दल (सोनेलाल) ने भी उत्तर प्रदेश और दूसरी जगहों पर अलग-अलग जातियों की आबादी का पता लगाने के लिए जातिवार गणना की वकालत की है.
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT