शिवपाल पर बोले अखिलेश- ‘BJP चाचा को लेना चाहती है तो जल्दी करे, देर किस बात की?’
बुधवार, 27 अप्रैल को समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे. इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने अपने चाचा…
ADVERTISEMENT
बुधवार, 27 अप्रैल को समाजवादी पार्टी (एसपी) के मुखिया अखिलेश यादव मैनपुरी पहुंचे. इस मौके पर मीडिया से बातचीत के दौरान अखिलेश ने अपने चाचा और प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) के मुखिया शिवपाल सिंह यादव को लेकर एक बड़ा बयान दिया. इसके अलावा, अखिलेश ने तंज कसते हुए बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) सुप्रीमो मायावती और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर जोरदार हमला बोला.
शिवपाल यादव की बीजेपी में जाने की खबर पर एसपी चीफ ने कहा,
“अगर बीजेपी हमारे चाचा को लेना चाहती है तो अच्छी बात है. ले ले जल्दी. देर क्यों कर रहे हैं? मुझे चाचा से कोई नाराजगी नहीं है. ये बीजेपी बता सकती है वो क्यों खुश हैं.”
अखिलेश यादव
वहीं, बीएसपी सुप्रीमो पर हमला बोलते हुए अखिलेश ने कहा, “बीएसपी ने वोट दे दिया बीजेपी को. अब इंतजार इस बात का है कि बीजेपी क्या मायावती जी को राष्ट्रपति बनाएगी या नहीं?”
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
सीतापुर जेल में बंद एसपी के वरिष्ठ नेता आजम खान को लेकर अखिलेश ने कहा, “समाजवादी पार्टी उनके साथ है. एसपी ने पहले दिन से उनके साथ खड़े होकर के जो न्याय मिल सकता है, वो न्याय दिया है. आज जो सवाल पूछ रहे हैं, उनसे पूछना चाहिए जब बीजेपी और कांग्रेस मुकदमे लगा रही थी, तब वो नेता कहां थे?”
उन्होंने आगे कहा, “जो मुकदमा लगा रहे थे, मैंने उनसे खुद व्यक्तिगत बात की थी. मैंने कहा क्यों इतने बड़े नेता को आप परेशान कर रहे हो? मगर उनके ऊपर सरकार का इतना बड़ा दबाव था जिसकी आप कल्पना नहीं कर सकते हैं. जो आज सवाल-जवाब पूछ रहे हैं, उनसे कहना चाहिए की जिस समय मुकदमे लगाए जा रहे थे, वो कहां थे?”
दरअसल, पिछले कुछ दिनों से उत्तर प्रदेश की राजनीति में इस बात को लेकर हलचल तेज है कि आजम खान एसपी चीफ अखिलेश यादव से नाराज हैं. अब खुद अखिलेश ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर सफाई पेश की है. क्या आजम अखिलेश की सफाई जानने के बाद उनसे नाराजगी दूर कर देंगे? ये देखना दिलचस्प रहेगा.
ADVERTISEMENT
शिवपाल से मिले पर जेल पहुंचे सपा MLA से नहीं की मुलाकात, क्या अखिलेश के हाथ से निकले आजम?
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT