पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर चलते-चलते अखिलेश का इंटरव्यू, राजभर पर भरोसे को लेकर क्या बोले
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपने-अपने अभियानों को तेज कर दिया है. इस बीच यूपी तक ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से…
ADVERTISEMENT

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के मद्देनजर राजनीतिक दलों ने अपने-अपने अभियानों को तेज कर दिया है. इस बीच यूपी तक ने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे से गुजरते हुए समाजवादी पार्टी (एसपी) अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ आगामी चुनाव को लेकर खास बातचीत की है.
जब अखिलेश से पूछा गया कि उनका गठबंधन ओम प्रकाश राजभर की पार्टी से ही है या फिर भागीदारी संकल्प मोर्चे के साथ है, तो उन्होंने कहा, ”ये गठबंधन फिलहाल ओम प्रकाश राजभर जी से है और ओम प्रकाश राजभर जी ने ही रास्ता खोला था भारतीय जनता पार्टी का, पूर्वांचल से ही रास्ता खुला था भारतीय जनता पार्टी का, इस बार पूर्वांचल, ओम प्रकाश राजभर जी और समाजवादी पार्टी मिलकर इनका दरवाजा बंद कर देंगे. आने वाले समय में भारतीय जनता पार्टी का उत्तर प्रदेश से सफाया होगा.”
इस सवाल के जवाब में कि अगर भविष्य में मोर्चे के और घटक दल गठबंधन करना चाहें तो एसपी का क्या रुख रहेगा, अखिलेश ने कहा, ”जो क्षेत्रीय दल भारतीय जनता पार्टी को हराना चाहते हैं, अगर वो साथ आना चाहेंगे तो उनको साथ लिया जाएगा.”
यह भी पढ़ें...
जब अखिलेश से पूछा गया- ‘राजनीतिक पंडित कहते हैं कि राजभर पर कोई जल्दी भरोसा नहीं करता, क्या आप भरोसा करेंगे’, तो अखिलेश ने कहा, ”भरोसा ही है, इसीलिए बातचीत हुई है, इसीलिए गठबंधन हुआ है.”
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) नेता शिवपाल यादव को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा, ”उनके दल के साथ भी गठबंधन की कोशिश होगी, उनको साथ लाने का प्रयास होगा.” वहीं, एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी को लेकर अखिलेश ने कहा कि उनके कोई बातचीत नहीं हुई है.
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर क्या बोले अखिलेश?
पूर्वांचल एक्सप्रेसवे को लेकर अखिलेश ने कहा, ”ये समाजवादी पूर्वांचल एक्सप्रेसवे था, जिसका नाम बदलकर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे किया गया. शिलान्यास के बाद शिलान्यास हुआ. अब इसके उद्घाटन की तैयारी है. जिस क्वालिटी के साथ ये बनना चाहिए था, उन पैरामीटर्स पर ये नहीं बना है.”
एसपी अध्यक्ष ने कहा, ”ये आगरा-लखनऊ से भी बेहतर डिजाइन्ड एक्सप्रेसवे था, लेकिन जैसे ही भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई तो उसने पुराने टेंडर को कैंसिल कर दिया और स्पेसिफिकेशन बदल दिए, साथ ही झूठा प्रचार किया कि इस एक्सप्रेसवे को लेकर भ्रष्टाचार था, इसकी लागत हम कम कर रहे हैं.”
अखिलेश ने कहा, ”सच्चाई ये है कि जिन स्पेसिफिकेशन के साथ इस एक्सप्रेसवे को डिजाइन किया गया था वो स्पेसिफिकेशन अब दिखाई नहीं दे रहे. इंडियन रोड कांग्रेस के मानक कहते हैं कि एक्सप्रेसवे का मीडियन 12 मीटर से लेकर 14 मीटर तक होना चाहिए. इन्होंने मीडियन कम कर दिया.”
एसपी चीफ ने कहा कि जो इस एक्सप्रेसवे की राइडिंग क्वालिटी थी, वो कट डाउन हो गई, सर्विस लेन नहीं दिख रही है.
इसके अलावा उन्होंने कहा, ”लाइट भी उतनी अच्छी नहीं लगी हैं. इसके किनारे मंडी बननी थीं, मंडी कहीं नहीं बन रहीं. कहीं वॉशरूम नहीं बन रहे. आखिर ये कैसा एक्सप्रेसवे बनाया गया है, वो भी साढ़े चार साल में.”
UP चुनाव: आजमगढ़ में अखिलेश बोले, ”SP सरकार का लैपटॉप खोलो, पता चल जाएगा कौन आ रहा है”