श्मशान में घोटाले, रेप कर शव जलाने, जीप चढ़ाने जैसी घटनाएं BJP से पहले नहीं हुईं: अखिलेश
अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्वीट कर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, ‘अपने पिछले 4.5 सालों के कार्यों पर विपक्ष से सवाल करनेवाले भाजपाई…
ADVERTISEMENT
अखिलेश यादव ने सोमवार को एक ट्वीट कर अपनी बात रखी. उन्होंने लिखा, ‘अपने पिछले 4.5 सालों के कार्यों पर विपक्ष से सवाल करनेवाले भाजपाई पहले ये तो बताएं कि उप्र में भाजपा के राज से पहले रात में बलात्कार की पीड़िता का शव जलाने; श्मशान व महामारी में घोटाले; गोरखपुर में इतने अधिक बच्चे मरने; किसानों पर जीप चढ़ाने और चंदा चोरी की घटना क्यों नहीं हुई.’
अपने पिछले 4.5 सालों के कार्यों पर विपक्ष से सवाल करनेवाले भाजपाई पहले ये तो बताएं कि उप्र में भाजपा के राज से पहले रात में बलात्कार की पीड़िता का शव जलाने; श्मशान व महामारी में घोटाले; गोरखपुर में इतने अधिक बच्चे मरने; किसानों पर जीप चढ़ाने और चंदा चोरी की घटना क्यों नहीं हुई।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2021
इससे पहले CM योगी आदित्यनाथ रविवार को भदोही में बिना नाम लिए अखिलेश यादव और समाजवादी सरकार पर हमला बोला था. CM योगी ने कहा था कि।मेरे लिए मेरा प्रदेश ही मेरा परिवार है, पहले सत्ता में जो थे उनके लिए परिवार ही था प्रदेश.
CM योगी आदित्यनाथ यहीं नहीं रुके. उन्होंने आगे कहा, ‘2017 से पहले प्रदेश में आप कोई त्योहार या पर्व शांति से नही मना पाते थे. त्योहार आते कर्फ्यू शुरू हो जाते थे लेकिन अब शांति से मनाए जा रहे हैं. हमारा स्पष्ट सन्देश है कि योजनाओं का लाभ बिना भेद-भाव के देंगे लेकिन अगर किसी ने त्योहार में खलल डाला और जमीन कब्जा की तो ऐसे लोगों के लिए बुलडोजर तैयार है.’
यह भी पढ़ें...
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT