अखिलेश ने लोकसभा चुनावों के लिए जारी की 16 कैंडिडेट की लिस्ट, इन 2 पर कांग्रेस से फंसेगा पेच?

कुमार अभिषेक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

अखिलेश यादव ने लोकसभा चुनावों के लिए तेजी दिखाते हुए उत्तर प्रदेश में 16 सीटों के लिए उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं. इस लिस्ट में अखिलेश की पत्नी डिंपल यादव, भाई धमेंद्र यादव और अक्षय यादव को भी टिकट दिया गया है. वैसे यह भी कहा जा रहा है कि इस लिस्ट से यूपी में विपक्ष के इंडिया गठबंधन में शामिल कांग्रेस को 2 सीटों से टेंशन हो सकती है और इसे लेकर पेच फंस सकता है. इन 2 सीटों के बारे में भी आपको बताएंगे. आइए सबसे पहले आपको सपा की ताजातरीन लिस्ट दिखाते हैं. 

समाजवादी पार्टी ने संभल से शफीकुर्रहमान बर्क, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, मैनपुरी से डिंपल यादव, एटा से देवेश शाक्य, बदायूं से धर्मेंद्र यादव, फर्रुखाबाद से डॉ. नवल किशोर शाक्य, अकबरपुर से राजाराम पाल, बदायूं से शिव शंकर सिंह पटेल, फैजाबाद से अवधेश प्रसाद, अंबेडकर नगर से लालजी वर्मा, बस्ती से रामप्रसाद चौधरी, गोरखपुर से काजल निषाद, फिरोजाबाद से अक्षय यादव, उन्नाव से अन्नू टंडन, लखनऊ से रविदास मेहरोत्रा और धौरहरा से आनंद भदौरिया को टिकट दिया है. 

सपा ने इन जिन 16 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का ऐलान किया है उसमें दो ऐसी सीट हैं जिस पर कांग्रेस के साथ उनका पेच फंस सकता है. फर्रुखाबाद से समाजवादी पार्टी ने नवल किशोर शाक्य को अपना प्रत्याशी बनाया है. यहां से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं में शुमार सलमान खुर्शीद का भी दावा होने की बात सामने आ चुकी है. कांग्रेस चाहती है कि ये सीट उसे मिले, लेकिन अखिलेश के ऐलान के बाद अब यहां मुश्किल होती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

दूसरी सीट लखीमपुर खीरी की है. खीरी से समाजवादी पार्टी ने उत्कर्ष वर्मा को अपना प्रत्याशी बनाया है. हाल ही में यहां से समाजवादी पार्टी से कांग्रेस में आए रवि वर्मा और उनकी बेटी पूर्वी वर्मा भी इस सीट पर दावेदारी कर रही हैं. उनका तर्क है कि यह सीट उनकी पारिवारिक विरासत है और उनके परिवार से यहां 7 बार सांसद हो चुके हैं. वैसे तो कांग्रेस लखनऊ सीट पर भी दावेदारी जता रही है, जहां से सपा ने रविदास मेहरोत्रा को कैंडिडेट बनाया है. 

ऐसे में आने वाले समय में यह देखना दिलचस्प होगा कि सपा की तरफ से कैंडिडेट की ये लिस्ट सामने आने के बाद कांग्रेस आलाकमान की आधिकारिक प्रतिक्रिया क्या होगी.

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT