सर्वे : 2024 में गाजीपुर में एक बार फिर होगा बीजेपी का पत्ता साफ? अफजाल अंसारी की सीट पर चौंकाने वाला दावा

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) को लेकर सभी दल तैयारियों में जुटे हुए हैं. साल 2024 लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सियासी गुणा-गणित भी बन बिगड़ रहे हैं. वहीं सभी की नजर सबसे अधिक लोकसभा सीट वाले राज्य उत्तर प्रदेश हैं, इंडिया गठबंधन के बाद यूपी में लोकसभा चुनाव दिलचस्प होने वाला है. उत्तर प्रदेश में अभी चुनावी बयार देखने को मिल रही है. यहां बीजेपी, सपा, कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों के बीच सियासी गुणा गणित शुरू हो चुकी है. इसी बीच एबीपी न्यूज-सी वोटर के हालिया सर्वे में गाजीपुर लोकसभी सीट को लेकर एक चौंकाने वाली बात सामने आई है.

गाजीपुर में कौन मारेगा बाजी?

बता दें कि एबीपी न्यूज-सी वोटर के ओपिनियन पोल के अनुसार गाजीपुर से अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) को 2024 के लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ सकता है. एबीपी न्यूज-सी वोटर के हालिया सर्वे की माने तो अफजाल अंसारी की सीट खतरे में है. बता दें कि अफजाल अंसारी 2019 के लोकसभा चुनाव में बसपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा था और भाजपा के मनोज सिन्हा को हराकर जीत हासिल की थी. हालांकि ये अभी तय नहीं है कि बसपा 2024 में अफजाल अंसारी को एक बार फिर से चुनावी मैदान में उतारती है कि नहीं.

ऐसा है सियासी समीकरण

गाजीपुर लोकसभा सीट में फिलहाल सियासी समीकरण की बात करे तो यहां सात विधानसभा सीटें आती हैं, जिनमें से पांच सीटें सपा और दो सीटें राजभर के पास हैं. जबकि बीजेपी के पास एक भी सीट नहीं हैं. 2019 लोकसभा चुनाव में भी बसपा प्रत्याशी अफजाल अंसारी के सामने भाजपा चुनाव हार गई थी.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT