घोसी उपचुनाव में सपा के सुधाकर सिंह की जीत के बाद अब कैसी है UP विधानसभा की तस्वीर?

यूपी तक

ADVERTISEMENT

UPTAK
social share
google news

Ghosi Bypoll: उत्तर प्रदेश की घोसी विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव के शुक्रवार को आए नतीजे के मुताबिक समाजवादी पार्टी (सपा) के उम्मीदवार सुधाकर सिंह ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के उम्मीदवार दारा सिंह चौहान को 42,759 मतों के अंतर से पराजित कर दिया. निर्वाचन आयोग के अनुसार, सुधाकर सिंह को कुल 1,24,427 मत मिले, जबकि दारा सिंह चौहान के पक्ष में 81,668 मतदाताओं ने मतदान किया. मतगणना के दौरान कुल 33 दौर की गिनती हुई. विशेष परिस्थिति के लिए आरक्षित 34वें चक्र की स्थिति नहीं आई.

सुधाकर सिंह की जीत के बाद अब कैसी है यूपी विधानसभा की तस्वीर?

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र में 50 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने मंगलवार (पांच सितंबर) को उपचुनाव के लिए अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया था, जो विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के गठन के बाद राज्य में पहला चुनावी मुकाबला था.

पिछले साल के विधानसभा चुनाव में घोसी में 58.59 प्रतिशत मतदान हुआ था. निर्वाचन आयोग के अनुसार, पांच सितंबर को हुए विधानसभा उपचुनाव में मतदान प्रतिशत 50.77 दर्ज किया गया था. सपा के टिकट पर 2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में यह सीट जीतने वाले दारा सिंह चौहान के जुलाई में इस्तीफे के बाद यहां उपचुनाव जरूरी हो गया था.

सपा से इस्तीफा देकर चौहान फिर भाजपा में लौट आए थे. भाजपा ने उन्हें उपचुनाव के लिए अपना उम्मीदवार घोषित किया, लेकिन सपा ने उनके मुकाबले सुधाकर सिंह को मैदान में उतारा.

यह भी पढ़ें...

ADVERTISEMENT

उपचुनाव के नतीजे का भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, जिसे 403 सदस्यीय राज्य विधानसभा में बहुमत हासिल है. वहीं इस उपचुनाव के बाद भाजपा और सपा के विधायकों का विधानसभा में आंकड़ा भी नहीं बदलेगा. क्योंकि दारा सिंह चौहान सपा के विधायक थे और उनके द्वारा इस्तीफा देने के बाद हुए उपचुनाव में भी सपा की ही जीत हुई है. इसलिए यूपी विधानसभा की तस्वीर में कोई बदलाव नहीं आया है.

    follow whatsapp

    ADVERTISEMENT