लेटेस्ट न्यूज़

ईद के बाद सामंतवादी ताकतों के खिलाफ…रामजीलाल सुमन के घर करणी सेना के हमले के बाद रामगोपाल यादव का बड़ा बयान

अरविंद शर्मा

UP News: करणी सेना द्वारा रामजीलाल सुमन के घर बवाल के बाद समाजवादी पार्टी एक्टिव हो गई है. सपा ने इसे दलित सांसद पर हमला बताया है. इसी बीच सपा के कद्दावर नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने बड़ा बयान दिया है.

ADVERTISEMENT

Shivpal Singh Yadav, Shivpal Singh Yadav News, Agra, Agra News, Karni Sena, Karni Sena News, UP News, Ramjilal Suman, शिवपाल सिंह यादव, आगरा, करणी सेना, यूपी न्यूज, राणा सांगा
Shivpal Singh Yadav
social share
google news

UP News: समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता रामगोपाल यादव ने रामजीलाल सुमन के आवास पर करणी सेना के हमले के बाद बड़ा बयान दिया है. रामगोपाल यादव ने कहा है कि अगर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई तो ईद के बाद प्रदेशभर में विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. सपा नेता ने कहा कि सामंतवादी ताकतों के खिलाफ बड़ा आंदोलन किया जाएगा. ये हमला बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ये हमला पीडीए पर हुआ है. दलित समाज पर हमला हुआ है. इसको लेकर चुप नहीं बैठा जाएगा.

बता दें कि कल यानी बुधवार को करणी सेना के हजारों कार्यकर्ताओं ने रामजीलाल सुमन के आगरा स्थित आवास पर बवाल कर दिया था. दरअसल मेवाड़ के महाराणा राणा सांगा को लेकर दिए गए विवादित बयान के बाद रामजीलाल सुमन को लेकर हिंदू संगठनों और राजपूत संगठनों में भारी गुस्सा है और भाजपा भी सपा पर हमलावर है.  

क्या बोले रामगोपाल यादव

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और राज्यसभा सदस्य रामगोपाल यादव ने साफ तौर पर कहा कि अगर रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करने वालों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की गई तो ईद के बाद प्रदेश व्यापी आंदोलन किया जाएगा. 

यह भी पढ़ें...

उन्होंने आगे कहा,  ईद के बाद सामंतवादी ताकतों के खिलाफ आंदोलन किया जाएगा. क्या रामजीलाल सुमन की जगह उनके समाज का कोई होता तो वह हमला करते. उन्होंने आगे कहा कि रामजीलाल सुमन के घर पर हमला करना पूरे दलित समाज पर हमला है. ये पीडीए पर हमला है. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बता दें कि कल आगरा में हुए बवाल के दौरान करणी सेना, पुलिसकर्मी और सपा सांसद के कई समर्थक भी घायल हो गए थे. पुलिस ने करणी सेना के पकड़े गए कार्यकर्ताओं को कल देर रात जमानत दे दी है.

    follow whatsapp