देश में सीएए लागू होने के बाद सीएम योगी ने दी पहली प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा
लोकसभा चुनाव के एलान होने के ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने रणनीतिक दांव चलते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को देशभर में लागू कर दिया है.
ADVERTISEMENT

Uttar Pradesh News : लोकसभा चुनाव के एलान होने के ठीक पहले केंद्र की मोदी सरकार ने रणनीतिक दांव चलते हुए नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को देशभर में लागू कर दिया है. बता दें कि यह कानून 4 साल पहले बन चुका था लेकिन इसके नियम न बनने और नोटिफिकेशन जारी न होने की वजह से यह अब तक देश में लागू नहीं हो पाया था. इस कानून के तहत देश के तीन पड़ोसी देश बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान से भारत आए हिंदू, सिख, जैन, बौद्ध, पारसी और ईसाई को भारतीय नागरिकता दिया जाएगा. वहीं इस कानून के लागू होने के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी प्रतिक्रिया दी है.









